मध्यप्रदेश में साल 2025 की आखिरी रात ठंड के तीखे तेवरों के साथ विदा हुई। प्रदेश के कई हिस्सों में लोग घने कोहरे और सर्द हवाओं के बीच नए साल का स्वागत करते नजर आए। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने 1 जनवरी 2026 की सुबह को भी बेहद सर्द बना दिया। हालात ऐसे रहे कि कई शहरों में सूरज के दर्शन तक मुश्किल हो गए और दिन की शुरुआत ठिठुरन के साथ हुई।
ग्वालियर-दतिया में कोहरे का कहर, दृश्यता सिर्फ 50 मीटर
बुधवार को ग्वालियर, दतिया, शहडोल, खजुराहो, सतना समेत कई जिलों में दिनभर घना कोहरा छाया रहा। खासकर ग्वालियर और दतिया में हालात सबसे ज्यादा खराब रहे, जहां सुबह साढ़े आठ बजे तक दृश्यता महज 50 मीटर दर्ज की गई। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और सुबह के समय ऑफिस जाने वालों व यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पश्चिमी विक्षोभ और तेज जेट स्ट्रीम ने बढ़ाई ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, इस समय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और आसपास के अफगानिस्तान क्षेत्र में सक्रिय है। इसके साथ ही मध्य क्षोभमंडल में ट्रफ और उपोष्ण पश्चिमी जेट स्ट्रीम भी प्रभावी बनी हुई है। खास बात यह है कि जेट स्ट्रीम की रफ्तार करीब 278 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई है, जिसके चलते उत्तर भारत से ठंडी हवाएं लगातार मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रही हैं।
अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण हवाओं में नमी बढ़ गई है। इसी वजह से रात और सुबह के समय धुंध और कोहरा और ज्यादा गहराने की संभावना है। अगले 24 घंटों में तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव जरूर देखने को मिल सकता है, लेकिन फिलहाल ठंड से राहत के कोई खास संकेत नहीं हैं। यानी नए साल के शुरुआती दिन भी लोगों को गर्म कपड़ों के सहारे ही गुजारने होंगे।
इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इसमें ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिले शामिल हैं। इन क्षेत्रों में सुबह और देर रात के समय खास सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
कहां गर्मी, कहां सबसे ज्यादा ठंड का असर
तापमान की बात करें तो बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान मंडला में 29.3 डिग्री सेल्सियस और खंडवा में 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सबसे ठंडा इलाका शहडोल का कल्याणपुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर 3.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हिल स्टेशन पंचमढ़ी में भी ठंड का खास असर देखने को मिला, जहां रात का तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
नए साल की शुरुआत में सर्दी बनी चुनौती
कुल मिलाकर, मध्यप्रदेश में नए साल की शुरुआत ठंड और कोहरे की चादर ओढ़े हुए हुई है। मौसम के इन तेवरों ने आम जनजीवन से लेकर यातायात तक को प्रभावित किया है। आने वाले कुछ दिन भी सर्द और धुंधभरे रहने की संभावना है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और मौसम के अनुसार सावधानी बरतने की जरूरत है।