एक बीघे में 1 लाख की कमाई पर मिलेगा ‘लखपति किसान पुरस्कार’, CM मोहन यादव ने की घोषणा

मध्य प्रदेश में किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक नई पहल की है। उन्होंने ‘लखपति किसान पुरस्कार’ की घोषणा करते हुए कहा कि जो किसान एक बीघे जमीन पर एक लाख रुपये की आय अर्जित करेंगे, उन्हें सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सीएम यादव ने यह ऐलान राजगढ़ में आयोजित ‘कृषि सखी अभियान’ के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान किया।

यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी होने के अवसर पर आयोजित हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से देश भर के किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की, जिसका राजगढ़ में सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के किसानों को संबोधित करते हुए यह महत्वपूर्ण घोषणा की।

किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इस पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती में नवीन और आधुनिक तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प किसानों की आय को दोगुना करना है और हमारी सरकार इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह पुरस्कार उसी दिशा में एक सार्थक कदम है।”

‘कृषि सखी अभियान’ का शुभारंभ

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘कृषि सखी अभियान’ की भी शुरुआत की। उन्होंने प्रशिक्षित कृषि सखियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। ये कृषि सखियां ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य किसानों को खेती की बेहतर पद्धतियों, बीज उपचार, जैविक खेती और अन्य तकनीकी विषयों पर मार्गदर्शन देकर उनकी मदद करेंगी। इससे न केवल कृषि उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि ग्रामीण महिलाओं को रोजगार का एक नया अवसर भी मिलेगा।

राजगढ़ को 645 करोड़ की सौगात

अपने राजगढ़ दौरे के दौरान सीएम मोहन यादव ने जिले को 645 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात भी दी। उन्होंने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए काम कर रही है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि ‘डबल इंजन’ की सरकार किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र से मिलने वाले 6,000 रुपये के अलावा, राज्य सरकार भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 6,000 रुपये की अतिरिक्त राशि किसानों को दे रही है, जिससे उन्हें सालाना 12,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा समेत कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।