मध्यप्रदेश पुलिस की छुट्टियां हो सकती हैं रद्द,  हर जिले में अलर्ट जारी

भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के चलते मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने प्रदेशभर की पुलिस फोर्स को अलर्ट पर रख दिया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। सामान्य स्थिति में दी जाने वाली छुट्टियों को रोके जाने और पहले से अवकाश पर चल रहे जवानों की छुट्टियाँ रद्द करने पर विचार चल रहा है।

उच्चस्तरीय बैठकें लगातार जारी
पहलगाम में हुई घटना के बाद पहले अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन हालात और गंभीर होते ही एक बार फिर प्रदेश में सख्त चौकसी बरती जा रही है। मुख्यालय में लगातार उच्चस्तरीय बैठकें हो रही हैं, जिनमें कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने की रणनीति पर मंथन चल रहा है।

मार्कड्रिल के बाद खामियों को किया जा रहा दूर
बुधवार को की गई मॉकड्रिल के बाद सामने आई कमियों को तेजी से सुधारा जा रहा है। इसमें पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम को मजबूत करना और सोशल मीडिया पर अफवाहों की रोकथाम जैसे अहम कदम उठाए जा रहे हैं।

उज्जैन में फ्लैग मार्च, शांति की अपील
श्रद्धालुओं से गुलजार रहने वाले महाकाल की नगरी उज्जैन में 150 पुलिसकर्मियों ने फ्लैगमार्च कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। महाकाल लोक और ज्योतिर्लिंग मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं।

ग्वालियर में हर वार्ड में लगाए जा रहे सायरन
वायुसेना के अहम एयरबेस वाले ग्वालियर में भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। मंत्री तुलसी सिलावट ने निर्देश दिए हैं कि हर वार्ड में सायरन लगाए जाएं, ताकि किसी भी आपात स्थिति की जानकारी तुरंत दी जा सके। इसके साथ ही आपात स्थिति को लेकर प्रदेशभर में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है और आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।