मध्यप्रदेश पुलिस का नया ‘वज्र’ वाहन: हाईटेक और सुरक्षित सुरक्षा कवच की शानदार पेशकश

Madhya Pradesh Police’s new ‘Vajra’ vehicle: मध्यप्रदेश पुलिस का नया शानदार वाहन – वज्र। बता दे कि, वज्र, जो तकनीकी रूप से लैस पुलिस का एक सशक्त सुरक्षा कवच है, जो दंगों या भीड़ के नियंत्रण में उपयोग किया जाता है। पिछले 20 साल में बने वज्र वाहनों की जगह, अब उन्हें नई तकनीकों से संवर्धित वाहनों ने ले ली है। लंबे समय से हाईटेक वाहनों की मांग बढ़ रही थी, और इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने 6 व्हीलर 8 वाहन खरीदकर उन्हें वज्र की तकनीक के साथ मोडिफाई करवाया है। इन नए वाहनों में देखने को मिलेगा अनेक नई सुविधाएँ और उन्हें अद्वितीय बनाने वाले विशेषताएँ।

नए वाहन में कुछ खास फीचर्स शामिल हैं:

रिवॉल्विंग सर्च लाइट: ड्राइवर कैबिन से ऑपरेट होने वाली इस लाइट की मदद से दंगों के दौरान छिपे लोगों को ढूंढने में सहायता मिलेगी।

वॉर लाइट्स: ये लाइट्स फॉग या धूल के बीच में भी 100 मीटर की दूरी पर विजिबिलिटी प्रदान करेंगी।

राइफल स्टैंड: इन वाहनों में राइफल स्टैंड भी हैं, ताकि हाथ में राइफल रखने से अचानक गोली न चले।

एमबीएल में 180 डिग्री घूमने वाले मल्टी बैरल लॉन्चर लगे हैं, जिसकी मदद से आंसू गैस या डाई के गोले दागे जा सकते हैं।

इन वाहनों में सिपाही की सुरक्षा के लिए 360 डिग्री कवर्ड कैनोपी और स्ट्रेचर-फर्स्ट एड बॉक्स भी हैं।

इसके अलावा, नए वाहनों में जीपीएस, एमबीएल, कैमरा, इंटरकॉम, टी-कॉफी-वाटर कैंपर जैसी नई तकनीक से लैस फीचर्स भी हैं।