केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल सोमवार को संसद में देश का आर्थिक सर्वेक्षण 2023 प्रस्तुत किया। इसमें मध्य प्रदेश में सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र की कोशिशों को सराहा गया। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत इंदौर के 500 टन हर रोज़ उत्पादन क्षमता वाले बायोफ्यूल प्लांट का उल्लेख केस स्टडी के रूप में प्रस्तुत किया गया तो केन-बेतवा और परिवर्तित पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना का उल्लेख किया गया है।
भावांतर योजना की भी चर्चा
किसान को उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए लागू की गई भावांतर भुगतान योजना की भी बातचीत की गई है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रदेश का इंदौर पूरे देश के लिए आदर्श है। यहां 2021 में इंदौर नगर निगम द्वारा 500 टन हर रोज़ उत्पादन क्षमता वाले बायोफ्यूल प्लांट स्थापित किया गया था।
लक्ष्यों को प्राप्त करने वाले राज्यों में मप्र
सर्वेक्षण में नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्य के इंडेक्स 2023-24 का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि जो 10 नए राज्य सतत विकास के लक्ष्यों को पाने में आगे रहा हैं, उनमें मध्य प्रदेश भी है। वर्ष 2018 से 2023-24 के बीच मध्य प्रदेश 15 अंकों के साथ सर्वाधिक बढ़त से आगे बढ़ते राज्यों में जुड़े है। सर्वेक्षण में किसान हितैषी नीति के फ्रेमवर्क का उल्लेख करते हुए मध्य प्रदेश की भावांतर भुगतान प्लान की बातचीत भी की गई है।