नदी में गिरी चप्पल उठाने गया युवक, अचानक फिसला पैर और फिर…दिल दहलाने वाला Video वायरल!

Man Drowns In River Video: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। एक युवक महज एक चप्पल उठाने के लिए नदी में उतरा… लेकिन वो दोबारा कभी जिंदा नहीं लौटा। पूरा हादसा कैमरे में कैद हो गया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पिकनिक मनाने गया था शख्स
20 वर्षीय आयुष अपने पांच दोस्तों के साथ ‘परेवा खो’ नाम के पिकनिक स्पॉट पर गया था। वहां उसकी एक चप्पल नदी में गिर गई। पहले तो उसने एक लकड़ी से चप्पल निकालने की कोशिश की, लेकिन जब वो बहती रही, तो वो खुद पानी के करीब चला गया। पानी के तेज बहाव में उसका पैर फिसला और वो अचानक नदी में गिर गया। उसके दोस्त चिल्लाए, बचाने की कोशिश भी की, लेकिन कोई उसे बचा नहीं पाया।

वीडियो में दिखा मौत का मंजर
इस दर्दनाक घटना का पूरा वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसमें आयुष नदी में गिरते और बहते नजर आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों का दिल दहल गया। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने लिखा, ‘एक चप्पल की कीमत इतनी भारी पड़ी…’, ‘बहुत ही दुखद…’, ‘ये वीडियो सबको सबक देना चाहिए।’

महाराष्ट्र में भी दो और मौतें
ऐसी ही एक और घटना महाराष्ट्र के भिवंडी में हुई, जहां 14 साल का लड़का चप्पल निकालने नदी में गया और डूब गया। उसके दोस्त डरकर भाग गए और किसी को बताया भी नहीं। उसी दिन, मुरुड के फणसाड डैम में 24 साल का युवक पिकनिक के दौरान डूब गया। 38 फीट गहरे पानी से उसका शव निकाला गया।