स्वतंत्र समय, प्रयागराज
महाकुंभ में माघ पूर्णिमा ( Magh Purnima ) का स्नान के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। संगम से 15 किमी तक चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ है। शाम 6 बजे तक 2 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं।
Magh Purnima पर दिग्विजय और सुनील शेट्टी ने भी लगाई डुबकी
पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने पुत्र जयवर्धन सिंह के साथ माघ पूर्णिमा ( Magh Purnima ) के अवसर पर पर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। एक्टर सुनील शेट्टी ने भी संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने कहा, आज वाकई मैंने गंगा नहा लिया। इससे पहले, श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से 25 क्विंटल फूल बरसाए गए। काटजू रोड पर मस्जिद के बाहर जुटे नमाजियों ने भी श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की। महाकुंभ मेले से भीड़ जल्दी बाहर निकल जाए, इसलिए लेटे हनुमान मंदिर, अक्षयवट और डिजिटल महाकुंभ सेंटर को बंद रखा गया। आज महाकुंभ में कल्पवास भी खत्म हो गया। संगम स्नान के बाद करीब 10 लाख कल्पवासी यहां से विदा होने लगे। संगम पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं।
आईएएस, आईपीएस संभाल रहे जिम्मेदारी
वहां लोगों को रुकने नहीं दिया जा रहा, ताकि भीड़ न बढ़ पाए। भीड़ कंट्रोल करने के लिए पहली बार मेले में 15 जिलों के डीएम, 20 आईएएस और 85 आईपीएस अफसर तैनात किए गए हैं। प्रयागराज जाने वाले रास्तों में भीषण जाम के बाद ट्रैफिक प्लान बदला हुआ है। शहर में वाहनों की एंट्री बंद है। श्रद्धालुओं को संगम पहुंचने के लिए 8 से 10 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है। पार्किंग से शटल बसें चल रही हैं, लेकिन ये बेहद सीमित हैं। 13 जनवरी से अब तक 48.25 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अब 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान पर्व होगा।
भ्रामक पोस्ट करने वाले 7 अकाउंट पर केस
सोशल मीडिया पर महाकुंभ से संबंधित भ्रामक पोस्ट और अफवाह फैलाने वाले ऐसे 7 अकाउंट्स पर केस दर्ज किया गया है। गाजीपुर में नदी के किनारे मिले शव से संबंधित वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों का शव बताकर अफवाह फैलाई। वीडियो साल 2021 में गाजीपुर में नदी के किनारे मिले शव से संबंधित है, जिसका खण्डन भी कुंभ मेला पुलिस के अकाउंट से किया गया है।