स्वतंत्र समय, प्रयागराज
महाकुंभ ( Maha Kumbh ) में संगम से करीब 300 मीटर दूर सेक्टर- 15 में विशेष तैयारी चल रही है। 8 बीघे (2 लाख 40 हजार स्क्वायर फीट) में 4 बड़े-बड़े पंडाल लगे हैं। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
Maha Kumbh में मेला अफसर कर रहे काम चेक
अपर मेला अफसर एक-एक काम बारीकी से चेक कर रहे हैं। साथ ही कॉन्ट्रैक्टर को सभी काम अच्छे तरीके से और जल्द पूरा करने के लिए कह रहे हैं। अपर मेला अधिकारी के साथ साधु-संत और महंत भी हैं। अफसर महंतों को समझा रहे थे, जिस पर महंत बार-बार इस बात पर जोर दे रहे थे कि उनको अभी कुछ नहीं कहना। जब तक पूरा काम खत्म न हो जाए। साधु शैलेंद्र नाथ बताया कि ये योगी सरकार की महासभा का पंडाल है। इसके अध्यक्ष यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं।योगी महासभा के परिसर में ऐसे बनाए गए हैं 4 पंडाल
प्रयागराज ( Maha Kumbh ) में संगम की रेती पर बसे तंबुओं के शहर में 1 लाख से ज्यादा टेंट और पंडाल बने हैं। इन सभी में सबसे ज्यादा खास है- योगी महासभा का पंडाल। मेला प्राधिकरण ने योगी महासभा को जो जमीन आवंटित की है, उसी में मुख्यमंत्री योगी के रुकने की व्यवस्था है। कुंभ में वैसे तो योगी महासभा का कैंप पिछले कई बार से लग रहा है, लेकिन इस बार जमीन करीब ढाई गुना ज्यादा है और सुविधाएं भी बढ़ा दी गई हैं। मेले के बड़े अफसर यहां तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। योगी के सीएम होने की वजह से इस बार कैंप में आने वाले नाथ संप्रदायों के संतों में खासी उत्सुकता और उल्लास का माहौल है।
इंटरलॉकिंग सडक़, जर्मन हैंगर तकनीक से बने 4 पंडाल
कुंभ मेला क्षेत्र में एक लाख से ज्यादा पंडाल और टेंट है, लेकिन कहीं पर इंटरलॉकिंग सडक़ नहीं है। सिर्फ इसी प्रांगण में इंटरलॉकिंग सडक़ है। इस तरह चारों पंडाल जर्मन हैंगर तकनीक से बनाए गए हैं। भारी बारिश और तूफान को झेलने की क्षमता जर्मन हैंगर तकनीक से बने टेंट की होती है। सीएम योगी के लिए 2 कॉटेज तैयार किए जा रहे हैं। लल्लू टेंट की तरफ से ये कॉटेज केरल बेस्ड थीम पर तैयार किए जा रहे हैं। इनमें सीएम योगी के लिए पूजाघर, लाइब्रेरी और मीटिंग हॉल अलग से तैयार किया जा रहा है। इस पूरे प्रांगण में 100 से ज्यादा टॉयलेट बनाए गए हैं। शौचालय-बाथरूम और वॉश बेसिन के लिए सभी नए सामान मंगाए गए हैं। सभी पंडालों और कैंपों में नई मैट बिछाई गई है। सोफे-कुर्सियां और मेज समेत दूसरे सामान भी एकदम नए हैं।