महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं, जो किसी भी अन्य आयोजन में जुटने वाली सबसे बड़ी भीड़ है। यह आयोजन इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा महाकुंभ साबित हुआ है। महाकुंभ की अवधि 45 दिन की है, जिसमें से अब तक 33 दिन पूरे हो चुके हैं और अभी 12 दिन बाकी हैं।
प्रयागराज में इस समय इतनी भीड़ जुटी है, जो अमेरिका और चीन की कुल आबादी के बाद तीसरी सबसे बड़ी आबादी के बराबर है। ब्राजील के रियो कार्निवल और जर्मनी के अक्टूबर फेस्ट की तुलना में महाकुंभ की भीड़ कहीं ज्यादा बड़ी है। रियो कार्निवल में रोजाना लगभग 20 लाख लोग आते हैं और अक्टूबर फेस्ट में 70 लाख लोग शामिल होते हैं, जबकि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या कहीं अधिक है।
राहुल-प्रियंका 16 को पहुंचेंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 16 फरवरी को महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंचेंगे। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, उनके दौरे की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
आगामी वीकेंड पर भीड़ बढ़ने की संभावना
महाकुंभ के 33वें दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। प्रशासन के अनुसार, आगामी वीकेंड पर भीड़ बढ़ने की संभावना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जाम की समस्या से बचने के लिए सड़कों पर नजर रखें और श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न हो।
इसी बीच, अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी परमानंद महाराज की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें सीने में दर्द के बाद महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल लाया गया, फिर हालत बिगड़ने पर एयरलिफ्ट कर उन्हें दिल्ली के AIIMS भेजा गया।