प्रयागराज में महाकुंभ के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण सड़कों, गलियों और हाईवे पर भीषण जाम लग गया है। कई घंटे तक फंसे रहने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महाकुंभ में जाने वाले वाहनों की वजह से मध्य प्रदेश में भी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही, जहां रविवार को 200-300 मीटर लंबा जाम लग गया, जिससे विभिन्न जिलों में पुलिस को यातायात रोकना पड़ा। हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्रद्धालुओं समेत सभी लोगों के लिए भोजन, पानी और ठहरने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रयागराज में घंटों से फंसे लोगों को लेकर चिंता जताई और सरकार से मांग की कि महाकुंभ की व्यवस्थाएं किसी योग्य व्यक्ति को सौंप दी जाएं ताकि अव्यवस्थाओं को दूर किया जा सके।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 में सम्मिलित होने जा रहे श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए, जिनका यातायात रीवा से लेकर जबलपुर, कटनी और सिवनी जिले तक प्रभावित हो रहा है, अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि वाहनों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और नगरीय निकायों के अधिकारियों से श्रद्धालुओं और प्रभावित लोगों के लिए बुनियादी सुविधाएं जैसे भोजन, पानी, ठहरने की व्यवस्था, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करने का आदेश दिया। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की, ताकि सुगम आवागमन व्यवस्था बनाई जा सके, साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी प्रशासन के साथ मिलकर व्यवस्था बनाने का आह्वान किया।