स्वतंत्र समय, भिलाई
महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई ( CBI ) की टीम ने छत्तीसगढ़ सहित 4 राज्यों दिल्ली, भोपाल और कोलकाता के 60 जगहों पर छापा मारा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके दो ओएसडी रहे आशीष वर्मा और मनीष बंछोर, उनकी सेक्रेटरी रही सौम्या चौरसिया, विधायक देवेंद्र यादव, रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और 4 आईपीएस अधिकारी आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख, प्रशांत अग्रवाल के घर जांच जारी है।
CBI ने एएसपी के घर भी दी दबिश
वहीं एएसपी संजय ध्रुव और दो सिपाही नकुल-सहदेव के घर भी सीबीआई ( CBI ) टीम ने दबिश दी है। रायपुर, दुर्ग और भिलाई में 10 से अधिक टीमें कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा केपीएस ग्रुप के संचालक प्रशांत त्रिपाठी के यहां भी सीबीआई ने छापेमारी की। इसके साथ ही भोपाल में बैक एण्ड शेक के मालिक गिरीश तलरेजा के ठिकानों पर भी सीबीआई ने सर्चिंग की है। उनके आईएसबीटी स्थित होटल पर भी सर्च कार्रवाई की गई है। सीबीआई की कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज प्रदेशभर में बीजेपी सरकार का पुतला दहन करेगी।
भूपेश के घर के बाहर पुलिस से भिड़े समर्थक
पूर्व सीएम के भिलाई-3 पदुम नगर स्थित घर, विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित घर, आईपीएस अभिषेक पल्लव के सेक्टर 9 स्थित निवास और उनके समय में महादेव सट्टा चलाने वाले सिपाही नकुल और सहदेव के नेहरू नगर स्थित घर पर दस्तावेजों की जांच जारी है। भूपेश के घर के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद समर्थक कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हो गई।