डॉलर की माला से सजे महाकाल, ट्रंप के फैन ने उतारी ‘मन्नत’

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले बाबा महाकाल के भक्त निराले हैं। यहां बाबा महाकाल से मनोकामना पूर्ण होने के बाद भक्त अलग-अलग अदभुत तरीके से अपनी मन्नत उतारते है। वहीं महांकाल के एक भक्त ने बाबा को अनोखा चढ़ावा भेंट किया। श्रद्धालु ने गुप्त रूप से अमेरिकन डॉलर से बनी माला बाबा को अर्पित की।

पुजारियों ने दान पेटी खोली तो 3 फीट लंबी डॉलर की माला देखकर आश्चर्यचकित रह गए। भस्म आरती के दौरान डॉलर के नोट से बनी माला बाबा महाकाल को पहनाई गई। मंदिर में आए भक्त भी इस दृश्य को देखते रह गए। पुजारियों ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप के फिर से राष्ट्रपति बनने की खुशी में उनके फैन ने बाबा महाकाल को डॉलर की माला चढ़ाई है।

3 फीट लंबी है डॉलर की माला

मंदिर के पुजारी के मुताबिक, माला को चढ़ाने वाले श्रद्धालु ने अपना नाम गुप्त रखा है। भस्म आरती के बाद माला बाबा महाकाल को अर्पित की गई और फिर इसे कोषालय में जमा कर दिया है। 3 फीट लंबी डालर की मामला में 200 से अधिक अमेरिकन डॉलर के नोट जड़े हैं। माला के मध्य में जय-जय महाकाल भी लिखा है। इसके अलावा भस्म आरती में शामिल एक अन्य श्रद्धालु ने 51,000 रुपए की नगद राशि भी बाबा महाकाल मंदिर में रखी दान पेटी में डाली।

भक्त ने कराया था अभिषेक पूजन

महाकालेश्वर मंदिर में तड़के 4 बजे कपाट खोलने के बाद भगवान महाकाल को गर्म जल से स्नान कराया। फिर पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और फलों का रस) से अभिषेक पूजन किया। गया। वहीं डॉलर की माला चढ़ाने वालें भक्त भी इस दौरान मौजूद रहे।