Mahakal Mandir Ujjain: फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा आज उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने परिवार सहित नंदी हाल में बैठकर बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की और श्रद्धा भाव से भेंट चढ़ाई। महाकाल महालोक के निर्माण के बाद से महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। न केवल आम श्रद्धालु बल्कि बॉलीवुड के अभिनेता-अभिनेत्री और राजनेता भी नियमित रूप से भगवान महाकाल के दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं।
यह दर्शाता है कि श्री महाकाल महालोक का प्रभाव और आकर्षण दूर-दूर तक बढ़ता जा रहा है, जिससे उज्जैन का महत्व और पर्यटन बढ़ा है। महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर से अगहन मास में भगवान महाकाल की पहली सवारी सोमवार को निकलेगी। परंपरा के अनुसार, यह सवारी शाम 4 बजे मंदिर से राजसी वैभव के साथ प्रारंभ होगी। भगवान महाकाल की इस भव्य सवारी का आयोजन प्राचीन परंपरा के अनुसार किया जाएगा। सवारी शिप्रा नदी के रामघाट तक जाएगी, जहां शाम 5 बजे भगवान महाकाल का जलाभिषेक होगा।
यह सवारी उज्जैन के परंपरागत मार्गों से होकर गुजरेगी, जिसमें भक्तों को भगवान महाकाल के दर्शन का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान की सवारी में शामिल होकर मोक्षदायिनी शिप्रा के तट पर पूजन-अर्चन करेंगे। अगहन मास में भगवान महाकाल की पहली सवारी के दौरान, शिप्रा नदी के रामघाट पर पहुंचने के बाद पुजारी शिप्रा जल से भगवान महाकाल का अभिषेक और पूजन करेंगे। पूजन के पश्चात, सवारी परंपरागत मार्गों से गुजरते हुए शाम 7 बजे महाकाल मंदिर वापस पहुंचेगी।
इस बार कार्तिक-अगहन मास में भगवान महाकाल की सवारी का विशेष महत्व है। अगले क्रम में, 25 नवंबर को भगवान महाकाल की राजसी सवारी निकाली जाएगी, जिसमें भक्तों को दिव्य अनुभव प्राप्त होगा। यह सवारी धार्मिक परंपराओं और उज्जैन की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करती है, जिसमें हजारों श्रद्धालु आस्था के साथ भाग लेते हैं। उज्जैन में आयोजित 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार शाम 4 बजे संपन्न होगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा विभाग मंत्री इंदर सिंह परमार, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग मंत्री चैतन्य कश्यप, और सारस्वत अतिथि महंत डॉ. सियाराम दास महाराज होंगे।