महाकाल मंदिर में 2025 में आस्था का रिकॉर्ड: 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं के दर्शन, दान राशि 100 करोड़ के पार

उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर ने वर्ष 2025 की शुरुआत से अब तक श्रद्धालुओं की भारी आमद दर्ज की है। मंदिर प्रबंध समिति के अनुसार 1 जनवरी 2025 से वर्तमान समय तक 5.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।

मंदिर को इस अवधि में 100 करोड़ रुपये से अधिक नकद दान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा श्रद्धालुओं ने लगभग 13 करोड़ रुपये मूल्य का सोना और चांदी भी भेंट किया।

मंदिर समिति ने शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों में बताया कि यह दान संग्रह पिछले वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय रूप से अधिक है। वर्ष 2024 में कुल 92 करोड़ रुपये का नकद दान प्राप्त हुआ था।

पिछले वर्ष की स्थिति

पिछले वर्ष महाकाल मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या और दान राशि दोनों ही कम रही थी। 2024 में श्रद्धालुओं ने 92 करोड़ रुपये नकद और अपेक्षाकृत कम मात्रा में सोना-चांदी भेंट किया था।

मंदिर प्रबंध समिति का बयान

समिति ने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि के साथ दान राशि में भी बढ़ोतरी हुई है। यह प्रवृत्ति मंदिर की धार्मिक महत्ता और देश-विदेश से जुड़ी आस्था को दर्शाती है।

प्रबंध समिति ने आगंतुकों के लिए सुविधाओं को बेहतर बनाने और व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने की बात कही है।