स्वतंत्र समय, उज्जैन
उज्जैन में महाकाल ( Mahakal ) मंदिर में एटीएम की तरह लगी मशीन से 24 घंटे लड्डू प्रसादी मिल सकेगी। क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन पेमेंट के बाद लड्डू प्रसादी का पैकेट मशीन से बाहर निकलेगा। यह देश का पहला ऐसा मंदिर है जहां ये हाईटेक सुविधा शुरू होने जा रही हैं।
जेपी नड्डा सपत्नीक Mahakal मंदिर पहुंचे
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा रविवार को सपत्नीक महाकाल ( Mahakal ) मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। उनके साथ सीएम डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे। पूजन के बाद नई लड्डू प्रसादी मशीन का शुभारंभ किया गया। मंदिर समिति प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि भोपाल के एक दान दाता ने शुरूआत में दो मशीनों को मंदिर में दान देने की बात कही थी,जिसके बाद कोयम्बटूर की 5जी टेक्नोलॉजी नामक कंपनी को लड्डू प्रसादी पैकेट की ऑटोमैटिक मशीन का ऑर्डर दिया गया। जो अब बनकर तैयार है।
कैश और क्यूआरकोड का भी ऑप्शन रहेगा
महाकाल मंदिर में मशीन लगने से अब महाकाल बाबा के दर्शन करने वालों को प्रसाद के लिए कतार में नहीं लगना पड़ेगा। खास बात है कि प्रसादी पैकेट मशीन से निकालने के लिए कैश और क्यूआरकोड का भी ऑप्शन रहेगा। वे अपने मोबाइल से ही लड्डू प्रसादी ले पाएंगे। फिलहाल प्रायोगिक रूप से शुरूआत में एक मशीन मंगवाई है। यह बैंक से कनेक्ट है।