स्वतंत्र समय, प्रयागराज
महाकुंभ ( Mahakumbh ) में रविवार की छुट्टी होने की वजह जबरदस्त भीड़ है। चेन बनाकर पुलिसकर्मी भीड़ के आगे चल रहे हैं। इससे भीड़ धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए ये तरीका अपनाया जा रहा है।
Mahakumbh रस्सी लगाकर श्रद्दालुओं को कर रहे डायवर्ट
महाकुंभ ( Mahakumbh ) संगम में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव दूसरी नाव से टकरा कर पलट गई। पांच लोग डूबने लगे। सीआरपीएफ ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। सुरक्षा में लगे जवान जगह-जगह रस्सी लगाकर श्रद्धालुओं को रोककर दूसरे घाटों की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। भीड़ की वजह से 8वीं तक के स्कूलों में 4 दिन की छुट्टी और बढ़ा दी गई है। अब 20 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रविवार को इटावा में थे। मीडिया ने उनसे पूछा कि राहुल और प्रियंका कब महाकुंभ जाएंगे। उन्होंने कहा- 19 फरवरी को हम लोग जा रहे हैं। हर-हर महादेव होगा। संगम में नावों की सवारी का लोग लुत्फ उठा रहे हैं। आरोप है कि नाव वाले मनमाना पैसा वसूल रहे।
रविवार को 35वें दिन गडकरी ने लगाई डुबकी
सीएम योगी भी रविवार को महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने हेलिकॉप्टर से शहर के बाहर से लेकर मेला क्षेत्र तक का जायजा लिया। लोगों से अपील की गाड़ी सडक़ पर नहीं, पार्किंग में ही खड़ी करें। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को संगम में डुबकी लगाई। रविवार को महाकुंभ का 35वां दिन रहा। शाम 6 बजे तक 1.36 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। 13 जनवरी से अब तक 52.83 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ महाकुंभ का समापन होगा।