Mahakumbh : माघी पूर्णिमा से पहले भीड़… घाट जाम

स्वतंत्र समय, प्रयागराज

महाकुंभ ( Mahakumbh ) में रविवार की छुट्टी के चलते श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। संगम पहुंचने के सभी रास्तों में 10 से 15 किमी लंबा जाम लगा है। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और रीवा से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर 25 किमी तक गाडिय़ां रेंगती रहीं। संगम में डुबकी लगाने जाने वालों और वहां से लौटने वाले श्रद्धालु भूखे-प्यासे जाम खुलने का इंतजार कर रहे। प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को मैनेज करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया। भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद करना पड़ा।

Mahakumbh में अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा ने बेटे संग लगाई डुबकी

प्रयागराज में महाकुम्भ ( Mahakumbh ) 2025 का भव्य आयोजन जारी है और इसमें श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है। अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा ने रविवार को अपने बेटे संग त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई। उन्होंने कुम्भ मेले में पहुंचकर अपनी खुशी जाहिर की और केंद्र एवं राज्य सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की। पूर्व सांसद जया प्रदा ने कहा, मैं बहुत खुश हूं। लाखों श्रद्धालु जिस भक्ति और श्रद्धा के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं, वह देखने लायक है।

स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं की लंबी कतारें

त्रिवेणी संगम से श्रद्धालु स्नान कर लौट रहे हैं। श्रद्धालुओं की कतारें दिख रही हैं। लेटे हनुमान जी के दर्शन के लिए लंबी लाइनें हैं। संगम नोज पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। तीर्थराज प्रयाग पहुंचे सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने संगम में डुबकी लगाई है। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रदेश सरकार की ओर से हार्दिक स्वागत किया।

त्रिवेणी संगम में राष्ट्रपति करेंगी पावन स्नान

प्रयागराज की पावन धरा पर सोमवार को देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कदम रखेंगी और इसकी भव्यता व दिव्यता की साक्षी बनेंगी। वे आठ घंटे से अधिक समय तक प्रयागराज में रहेंगी और इस दौरान संगम स्नान के साथ ही यहां अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी।