स्वतंत्र समय, प्रयागराज
महाकुंभ ( Mahakumbh ) में माघी पूर्णिमा के बाद भी स्नानार्थियों की संख्या कम होती नहीं दिख रही। त्रिजटा स्नान पर्व पर भी श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। मेला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार दिन में दो बजे तक ही 92 लाख से अधिक लोग स्नान कर चुके थे। माघी पूर्णिमा के बाद एक दिन श्रद्धालुओं की संख्या कुछ कम रही लेकिन शुक्रवार से फिर भीड़ उमडऩे लगी है। शनिवार को तो हर पग संगम तथा गंगा घाट की तरफ बढ़ते दिखे। इसका नतीजा रहा कि दो दिन बाद फिर से एक दिन में स्नानार्थियों की संख्या एक करोड़ पार हो गई।
Mahakumbh में गंगा घाटों पर बनी रही भीड़
महाकुंभ ( Mahakumbh ) में काली, त्रिवेणी, बांध, नागवासुकी मार्ग के साथ अखाड़ा सेक्टर के अलग-अलग मार्गों पर भी श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा। इस भीड़ की झलक शुक्रवार की रात में ही देखने को मिल गई थी। काली तथा अन्य प्रमुख सडक़ों से श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया था। शनिवार की भोर से तो आस्था पर परवान चढऩे लगी और सूरज निकलने के साथ चरम पर रही। गंगा घाट की तरफ जाने वाले हर मार्ग पर चलना भी मुश्किल हो रहा था। संगम तथा झूंसी की तरफ ऐरावट घाट पर दबाव न बढऩे पाए, इसलिए स्नानार्थियों को अलग-अलग घाटों पर डायवर्ट कर दिया जा रहा था। इसका नतीजा रहा कि संगम तथा ऐरावत के अलावा अन्य घाटों पर भी लगातार भीड़ बनी। श्रद्धालुओं के आने तथा स्नान का यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। अवकाश के कारण रविवार को भी इसी तरह की भीड़ की उम्मीद है। इसे देखते हुए रविवार को भी जोनल प्लान लागू रहेगा। यानि, लोगों को नजदीकी घाट पर ही स्नान कराया जाएगा। प्रशासन की ओर से अन्य तैयारियां भी किए जाने के दावे किए जा रहे हैं।