महाकुंभ वायरल गर्ल ‘मोनालिसा’ का ये कैसा हुआ हाल, चेहरे पर खून, बिखरे बाल देखकर फैंस हुए हैरान

Mumbai News : कभी प्रयागराज के महाकुंभ की गलियों में माला बेचकर अपनी मासूमियत से करोड़ों दिलों को जीतने वाली मोनालिसा आज एक बार फिर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार वजह उनकी मुस्कान नहीं, बल्कि उनका डरावना और साहसी लुक है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मोनालिसा के चेहरे पर खून लगा है, बाल बिखरे हुए हैं और वे हाथों में धनुष-बाण थामे नजर आ रही हैं।
‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ से करेंगी धमाकेदार डेब्यू
इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी मोनालिसा अब बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। वे निर्देशक सनोज मिश्रा की आगामी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। हाल ही में फिल्म के सेट से एक बिहाइंड-द-सीन्स (BTS) वीडियो सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

वीडियो में मोनालिसा को एक जंगली आदिवासी लड़की के लुक में देखा जा सकता है। फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा उन्हें खुद तीरंदाजी (Archery) के गुर सिखा रहे हैं। वीडियो में एक पल ऐसा भी आता है जब मोनालिसा अभ्यास के दौरान हंसने लगती हैं, जिस पर निर्देशक उन्हें टोकते हुए कहते हैं, “हंसना नहीं है, सीरियस रहो।” इसके बाद मोनालिसा पूरी गंभीरता के साथ लक्ष्य पर निशाना साधती नजर आती हैं।
फर्श से अर्श तक का सफर
मोनालिसा की कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है। उनकी किस्मत तब बदली जब महाकुंभ के दौरान माला बेचते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। उनकी कजरारी आँखों और सादगी ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्हें कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन मिले और हाल ही में समर्थ मेहता के साथ उनका म्यूजिक वीडियो ‘दिल जानिया’ भी काफी हिट रहा।
खुद को तराशने में जुटीं मोनालिसा
ग्लेमर की दुनिया में कदम रखने के बाद मोनालिसा केवल अपनी एक्टिंग पर ही नहीं, बल्कि अपनी शिक्षा पर भी ध्यान दे रही हैं। वे फिलहाल पढ़ना-लिखना सीख रही हैं और साथ ही एक्शन दृश्यों के लिए कड़ी ट्रेनिंग ले रही हैं। फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ उनके करियर के लिए एक बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है, जहाँ वे एक सर्वाइवर की भूमिका में आदिवासियों से लोहा लेती दिखेंगी।