महामना एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे छतरपुर निवासी रामकिशोर अहिरवार यात्री ट्रेन से गिरकर हुआ घायल

हादसे में युवक का एक हाथ कट गया है, बीना सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल सागर किया रेफर

राजेश बबेले/बीना –

बीना/ मिली जानकारी के अनुसार आगासौद करौंदा रेलवे स्टेशन के बीच 35 वर्षीय छतरपुर निवासी रामकिशोर पिता मल्लू अहिरवार अचानक ट्रेन से गिर गया जिसके चलते उसका एक हाथ कट गया गौरतलब है कि बीना के रेलवे गेट नंबर 314 के पास महामना एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक यात्री रामकिशोर पिता मल्लू अहिरवार घायल हो गया । ट्रेन से गिरने के कारण यात्री का एक हाथ कट गया । घायल यात्री को सिविल अस्पताल बीना में भर्ती कराया गया , जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है । ट्रेन से गिरे यात्री रामकिशोर अहिरवार का हाथ कटा गया प्राप्त जानकारी के मुताबिक , बीना के आगासौद- करौदा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे गेट नंबर 314 के पास महामना एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे रामकिशोर पिता मल्लू अहिरवार ( 35 ) निवासी छतरपुर की अज्ञात कारणों के चलते ट्रेन से गिर गया । इसके चलते यात्री का एक हाथ कट गया । घायल यात्री को बीना सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे 108 एम्बुलेंस के डॉ सुधीर तिवारी , पायलट पहलाद यादव की मदद से जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया । घायल की पत्नी लक्ष्मी अहिरवार ने बताया कि हमारे पति जम्मू में काम करते है । हमारे पति से शुक्रवार की सुबह उनसे बात भी हुई थी तब उन्होंने बताया कि वह गलती से कोई गलत ट्रेन में बैठ गए है और अब ललितपुर पहुंच गए हैं ।
इसके बाद वह बीना रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तब उन्होंने महामना एक्सप्रेस ट्रेन से वह अपने घर आ रहे थे कि ट्रेन से गिरने की सूचना मिली । अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि मेरे पति बेहोशी की हालत में है और कुछ भी बातचीत करने की स्थिति में नहीं है । उन्होंने बताया कि आखिर वह ट्रेन से गिरे कैसे हैं इसका कारण अभी अज्ञात है ।