स्वतंत्र समय, भोपाल
मंदिर में बजने वाले लाउड स्पीकर पर मप्र की आईएएस अफसर एवं सामान्य प्रशासन विभाग की अपर सचिव शैलबाला मार्टिन ( Shailbala Martin ) की टिप्पणी पर विवाद और गहराता जा रहा है। उनकी टिप्पणी पर अब महामंडलेश्वर अनिलानंद ने कहा है कि अगर मार्टिन को लाउड स्पीकर से इतनी ही दिक्कत है तो उन्हें इस देश से निकल जाना चाहिए।
Shailbala Martin बोलीं- इस माटी में ही दफन होऊंगी
अनिलानंद के वीडियो पर आईएएस मार्टिन ( Shailbala Martin ) ने एक्स पर पलटवार करते हुए लिखा है- आप मुझे देश निकाला नहीं दे सकते महा मंडलेश्वर जी, ‘इस देश की माटी में ही दफन होऊंगी’। आईएएस मार्टिन ने एक्स पर लिखा है कि लाउड स्पीकर और डीजे का प्रश्न उठाने पर महा मंडलेश्वर अनिलानंद महाराज ने मुझे देश छोड़ कर चले जाने को कहा है। कुछ और सुधी जन भी मेरे चार लाइन के ट्वीट पर मुझे देश निकाला दे रहे हैं। जब तक कुछ अगंभीर लोग (ट्रोल्स) धमकी दे रहे थे तब तक उत्तर देना आवश्यक नहीं लगा। लेकिन अब महा मंडलेश्वर जैसे विद्वान ने मुझे देश से चले जाने की धमकी दी है, तब लगा कि कुछ उत्तर दिया जाए। मार्टिन ने लिखा है कि यद्यपि श्रद्धेय महामंडलेश्वर ने मेरी ‘शारीरिक और मानसिक बनावट’ पर भी टिप्पणी की है। लेकिन उस पर मुझे कुछ नहीं कहना। इसके लिए उन्होंने वीडियो की लिंक भी एक्स पर अपलोड की है।
मर्टिन ने पत्रकार मुकेश के ट्वीट को किया था रिट्वीट
मार्टिन ने लिखा- मामला यह है कि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. मुकेश कुमार के ट्वीट के इस हिस्से पर मेरा रिट्वीट आधारित था। तर्क ये दिया जा रहा है कि मस्जिदों से लाउड स्पीकर से अजान की आवाजें जब लोगों को डिस्टर्ब करती हैं तो मंदिरों के सामने डीजे बजाने से परेशानी क्यों होना चाहिए? स्वाभाविक ही है कि जब मुकेश कुमार का ट्वीट मस्जिदों के लाउडस्पीकर से एक वर्ग विशेष की आपत्ति पर था तो सहज रूप से मैंने ये चार लाइन लिख कर मंदिरों के लाउड स्पीकर की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने लिखा- मेरे शब्द ये रहे…और मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर,जो कई-कई गलियों में दूर तक स्पीकर्स के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं, जो आधी-आधी रात तक बजते हैं, उनसे किसी को डिस्टरबेंस नहीं होता?