‘Maharaj’ फिल्म को बैन कराने धार्मिक संगठन एकजुट

स्वतंत्र समय, इंदौर

टीवी चैनल नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार फिल्म ‘महाराज’ ( Maharaj ) पर बैन लगाने के लिए अ.भा. श्री विशानागर वणिक समाज, वैष्णव मित्र मंडल सहित कई धार्मिक संगठनों ने सूचना प्रसारण मंत्रालय, सांसद शंकर लालवानी और कलेक्टर को पत्र लिखकर इस फिल्म और इसके रिलीज पर बैन लगाने की मांग की है।

सनातन धर्म के खिलाफ है ‘Maharaj’ फिल्म

सिद्धार्थ पी मल्होत्रा द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) एंटरटेनमेंट के तहत आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित, जुनैद खान और अन्य सह-कलाकारों द्वारा अभिनीत ‘महाराज’ ( Maharaj ) फिल्म में सनातन धर्म (हिंदू धर्म) और उसके समावेशी वैष्णववाद (भगवान विष्णु के अनुयाई), वैष्णववाद के आचार्यश्री, साथ ही सनातन हिंदू धर्म के आचार्यश्री, गुरु, संत महंत का चित्रण किया गया है, और सनातन हिंदू धर्म के समाज, विशेषकर वैष्णववाद और युवाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। यह फिल्म वैदिक सनातन हिंदू धर्म को भटकाने और हिंदू धर्म के धर्म गुरुओं को खलनायक के रूप में चित्रित करने की मानसिकता से बनाई गई है। साथ ही इस फिल्म में भगवान श्रीकृष्णजी पर अभद्र टिप्पणियाँ की गई हैं और हिंदू धर्मगुरुओं और सनातन हिंदू धर्म को कलंकित करने का प्रयास किया गया है।