महाराष्ट्र-बंगाल में हो सकता है खेला! अजित गुट के 19 विधायक NCP शरद के संपर्क में

स्वतंत्र समय, मुंबई/ कोलकता

लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में बड़ी सियासी हलचल देखने को मिल रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( NCP ) का दावा है कि अजित पवार गुट के 18-19 विधायक उनके संपर्क में हैं। चर्चा है कि शरद गुट इस विधायकों का समर्थन लेकर वर्तमान सरकार को गिरा सकता है और राज्य में नई सरकार के गठन के लिए दावा पेश कर सकता है। हालांकि, अजित पवार गुट ने इस तरह की किसी भी बात से साफ इनकार किया है।

NCP गुट का दावा, शिंदे सरकार के 19 विधायक संपर्क में

अजित गुट का कहना है कि शरद पवार गुट ( NCP ) अफवाह फैलाकर राज्य सरकार के अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र में भाजपा और उसके सहयोगी दलों की स्थिति कमजोर हुई है। राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि इस कमजोरी का फायदा उठाकर शरद पवार महाराष्ट्र में बड़ा खेला करने की फिराक में हैं। एनसीपी-शरद पवार गुट ने दावा किया है कि राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार के 18-19 विधायक उनके समर्थन में आ गए हैं। दावा किया जा रहा है कि ये विधायक अपनी पुरानी और असल पार्टी में वापस आना चाहते हैं। एनसीपी (शरद पवार) के नेता रोहित पवार ने कहा कि 19 विधायक उनके संपर्क में हैं। इन 19 विधायकों में से किसे लेना है, किसे नहीं, यह फैसला पार्टी प्रमुख करेंगे।

लोगों का मूड बदला… अब घर वापसी चाहते हैं

शरद पवार गुट के ही जयंत पाटिल ने कहा कि बहुत लोगों का मूड बदल गया है और अब वे घर वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा 9 जून को पार्टी की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में इन विधायकों पर फैसला लिया जाएगा। इस बीच, शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि मोदी को तीसरी कसम (तीसरी बार पीएम पद की शपथ) ले लेने दीजिए। इसके बाद हम चौथी कसम यानी शपथ ले लेंगे। इसके लिए अभी इंतजार कीजिए।

टीएमसी का दावा… भाजपा के सांसद-विधायक उनके संपर्क में

उधर, टीएमसी से जुड़े सूत्रों ने गुरुवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल में कई भाजपा के सांसद और विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं। इसको लेकर आने वाले हफ्ते में पार्टी इस पर फैसला ले सकती है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष चुने जा सकते हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में उन्हें नेता चुना जाएगा। मल्लिकार्जुन खडग़े की अध्यक्षता में 8 जून को पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होगी।