Video: दुल्हन को नहीं पसंद आया लहंगा, दूल्हे का फूटा गुस्सा; चाकू से फाड़ डाला शादी का जोड़े

महाराष्ट्र में एक अनोखी घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने शादी के लहंगे का पैसा वापस न मिलने पर दुकान में जाकर जमकर हंगामा किया। मामला इतना बढ़ गया कि लड़के ने चाकू निकालकर लहंगे के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों को हैरान कर रहा है।

क्या है पूरा मामला?
17 जून को मेघना माखीजा, जो जल्द ही दुल्हन बनने वाली थीं एक ब्राइडल शॉप से खरीदा हुआ लहंगा वापस करने की इच्छा जताई। उस लहंगे की कीमत थी ₹32,300। जब उन्होंने दुकान से रिफंड मांगा, तो मैनेजर ने कहा कि रिफंड नहीं मिलेगा, लेकिन पैसे की जगह क्रेडिट नोट दिया जाएगा, जिसे दो महीनों के अंदर इस्तेमाल किया जा सकता है। एक महीने बाद जब मेघना दोबारा दुकान पर गईं और लहंगा एक्सचेंज करने की बात की, तो सेल्सपर्सन ने कहा कि अभी स्टॉक क्लियरेंस सेल चल रही है, बाद में आना।

फिर दूल्हे का फूटा गुस्सा!
ये सुनकर मेघना के मंगेतर सुमित सयानी को गुस्सा आ गया। वो चाकू लेकर सीधे दुकान में घुसा और स्टाफ से बहस करने लगा। जब रिफंड देने से इनकार किया गया, तो उसने वहीं दुकान में लहंगे को चाकू से फाड़ना शुरू कर दिया और चिल्लाकर बोला,’अगर पैसे वापस नहीं दिए तो तुमको भी ऐसे ही फाड़ दूंगा!’

दुकान में मौजूद ग्राहक और कर्मचारी डर गए। CCTV फुटेज में ये पूरा वाकया रिकॉर्ड हो गया। इसके बाद सुमित ने दुकान को गूगल रिव्यू में बदनाम करने और ₹3 लाख की मांग करने की धमकी भी दी।

पुलिस ने लिया ऐक्शन
डर के मारे दुकान के मालिक ने बाजारपेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने सुमित को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस इंस्पेक्टर सूरजसिंह गौंड ने बताया कि सुमित ने गुस्से में आकर यह सब किया और अपनी गलती मान ली है।