महाराष्ट्र सरकार ने चलाई ‘लाडला भाई योजना’, जानिए क्या है ये स्कीम

महाराष्ट्र सरकार ने बीते हफ्ते पेश अपने बजट में महिलाओं के लिए जहां लाडली बहन योजना का एलान किया है, वहीं युवाओं के लिए लाडला भाई योजना भी एलान किया है। इस योजना में युवाओं को किसी कौशल में प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग में 6 से 10 हजार रुपए तक स्कालरशिप दी जाएगी। महाराष्ट्र सरकार की इस योजना की तारीफ बीते हफ्ते अपनी मुंबई यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं।

हाल के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों ने भाजपानीत केंद्र सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की थी। अब 3 महीने बाद ही महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। महाराष्ट्र की महायुति (भाजपा, शिवसेना, राकांपा) सरकार इस मुद्दे पर घिरने के बजाय आक्रामक रहना चाहती है। इसीलिए उसके वित्तमंत्रालय के प्रभारी उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने अपने इस साल के बजट में जहां महिलाओं को ‘लाडली बहन योजना’ के अंतर्गत हर महीने 1500 रुपए देने का एलान किया है, वहीं युवाओं के लिए मुख्यमंत्री ‘युवा कार्य प्रशिक्षण योजना’ का भी एलान किया है।

इस योजना के तहत इन युवाओं को मिलेगा लाभ

इस योजना में महाराष्ट्र का निवासी प्रमाणपत्र रखने वाले 12वीं पास युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए 6 हजार रुपए, डिप्लोमा एवं आईटीआई करने वाले युवाओं को 8 हजार रुपए एवं ग्रेजुएट युवाओं को 10 हजार रुपए प्रतिमाह स्कालरशिप दी जाएगी। इस योजना का लाभ 18 से 35 वर्ष के बीच के युवाओं को मिल सकेगा। योजना पर सरकार 5,500 करोड़ रुपए खर्च करेगी।