Maharashtra News: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी अटकलों का दौर अब समाप्त होता दिख रहा है। एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने शनिवार, 30 नवंबर को एक अहम बयान दिया, जिससे महायुति सरकार के गठन की तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है। अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से होगा, जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी को उपमुख्यमंत्री पद मिलेंगे।
अजित पवार ने दिया स्पष्ट बयान
Pune, Maharashtra: On government formation in the state, caretaker DCM Ajit Pawar says, “During the meeting (Delhi meeting of Mahayuti leader) it was decided that Mahayuti will form the government with CM from BJP and the remaining two parties will have DCMs… This is not the… pic.twitter.com/uP5d8SgNZk
— ANI (@ANI) November 30, 2024
पुणे में मीडिया से बातचीत के दौरान अजित पवार ने कहा, “महायुति की दिल्ली में हुई बैठक में यह तय किया गया है कि मुख्यमंत्री पद बीजेपी को मिलेगा और शिवसेना तथा एनसीपी से उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि सरकार गठन में देरी कोई नई बात नहीं है। उन्होंने 1999 का उदाहरण देते हुए बताया कि उस समय भी सरकार बनाने में एक महीने से अधिक समय लगा था।
सरकार गठन में देरी और विपक्ष की आलोचना
सरकार गठन में हो रही देरी को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि यह स्थिति उनकी सरकार के दौरान होती, तो अब तक राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया होता।
5 दिसंबर को हो सकता है शपथग्रहण
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथग्रहण समारोह 5 दिसंबर की शाम मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री के नाम की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।
देवेंद्र फडणवीस के नाम पर बढ़ी संभावना
बीजेपी सूत्रों का कहना है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। फडणवीस, जो पहले दो बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, वर्तमान में कार्यवाहक डिप्टी सीएम के तौर पर सेवा दे रहे हैं। वहीं, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने पहले ही मुख्यमंत्री पद की दौड़ से खुद को अलग कर लिया है। शिंदे ने कहा था कि वह बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के फैसले को स्वीकार करेंगे और सरकार गठन में किसी तरह की रुकावट नहीं डालेंगे।