Young Man Smoking At Fort: महाराष्ट्र के ऐतिहासिक किले न सिर्फ राज्य की शान हैं, बल्कि ये छत्रपती शिवाजी महाराज की वीरता और बलिदान के गवाह भी हैं। लेकिन अफसोस की बात यह है कि कुछ लोग इन पवित्र स्थलों का अपमान करने से भी नहीं चूकते।
अब एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक मल्हारगड किले के दरवाजे पर बैठकर हुक्का पीते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये युवक कई बार समझाने के बाद भी नहीं माने, जिसके बाद शिवप्रेमियों ने उनके सामने ही उनका हुक्का तोड़ दिया और सख्त सबक सिखाया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह शिवभक्तों ने उस युवक को घेर लिया और उसकी हरकत पर नाराजगी जताई। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर होते ही तेजी से वायरल हो गया है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर गुस्सा फूटा
लोगों ने वीडियो पर जमकर नाराजगी जताई। एक यूजर ने लिखा, ‘शिवाजी महाराज के किले प्रेरणा के स्थान हैं, नशे के नहीं। जय शिवराय!’ दूसरे ने गुस्से में कहा, ‘हुक्का नहीं, हुक्का पीने वालों को किले से फेंक देना चाहिए!’ तीसरे ने लिखा, ‘ऐसे लोगों को हमेशा के लिए गढ़ों से बाहर कर देना चाहिए।’
कानून भी सख्त
सरकार ने ऐतिहासिक जगहों को नुकसान पहुंचाने वालों पर 2 साल की जेल और ₹1 लाख तक जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है। लेकिन इसके बावजूद कुछ युवाओं को नशा छोड़ने का नाम नहीं।