धूमधाम से मनाया गया जिले भर में महाशिवरात्रि का पर्व

शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़, निकाली गई शिव बारात,जमकर थिरके श्रद्धालु

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। महाशिवरात्रि का पावन पर्व शनिवार को जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की अपार भीड़ रही, जहां श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन कर भगवान महादेव का पंचामृत एवं जल से अभिषेक किया। इस दौरान प्रात काल ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु शिव मंदिरों में पहुंचे जहां देवाधिदेव महादेव का विधि विधान से पूजन अर्चन कर अभिषेक किया गया। जिला मुख्यालय के सभी मंदिरों पर आकर्षक सजावट की गई साथ ही दिन भर महादेव के दर्शन के लिए श्रद्धालु महिला पुरुष बच्चे पहुंचते रहे। शहर के राजराजेश्वर महादेव मंदिर पुराना बाजार में तो प्रातः आरती पश्चात महादेव का दरबार खुला जहां दिनभर श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहा।

यहां रात्रि में भजन संध्या एवं जागरण चलता रहा। इसी तरह गढ़ी स्थित हजारेश्वर महादेव मंदिर पर भगवान को आकर्षक सजाया गया,जहां भोले बाबा को महाकाल दरबार स्वरूप प्रदान किया गया। जिसे देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, शहर के तार वाले बालाजी मंदिर पर भी महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया गया, इसी तरह सराफा बाजार स्थित हनुमान मंदिर ट्रस्ट ने भी श्रद्धालुओं द्वारा रात में पूजन अभिषेक का कार्यक्रम चलता रहा। नेहरू पार्क स्थित शिव गौरी पंचायत मंदिर में महादेव के पूजन अभिषेक का क्रम सुबह से ही शुरू हो गया था, जहां श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक सहित दर्शन किए गए। इसी तरह वर्धमान विद्यालय के पीछे स्थित गौड़ महाराज के मंदिर पर भगवान महादेव का आकर्षक दरबार सजाया गया जहां दर्शनार्थी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। वहीं शहर के अन्य मंदिरों एवं शिवालयों में भी भगवान महादेव के पूजन अभिषेक का क्रम चलता रहा साथ ही रात्रि जागरण कर लोगों ने महादेव को मनाया।

निकाली गई शिव बारात, उमड़ा जनसैलाब-

नेहरू पार्क स्थित शिव गौरी पंचायत मंदिर से जिंद बाबा समिति के भक्तों द्वारा भगवान महादेव का भैरव रूप में श्रृंगार कर डोला निकाला गया साथ ही, शिव बारात निकाली गई जिसमें नंदी पर सवार होकर महादेव निकले, उनके साथ समस्त देवी देवता भी बारात में शामिल हुए। बारात में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा अपार भीड़ के साथ महादेव की बारात दोपहर करीब 2 से शुरू हुई जो शहर के सभी प्रमुख मार्गों से होते हुए देर शाम शिव गौरी पंचायत मंदिर पर पहुंची जहां प्रसाद वितरण किया गया। बरात में महिला पुरुष बच्चे सभी बैंड बाजों पर बज रहे भक्ति गीतों पर भाव विभोर होकर जमकर थिरकते नजर आए।

किन्नरों ने बारात में शामिल होकर किया नृत्य, गाए बधाई गीत-

शिव बारात में देव दानव नाग किन्नर सभी शामिल हुए शहर के किन्नरों का दल किन्नर आंचल के साथ बारात में शामिल हुआ जहां उन्होंने भक्ति भाव से सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया साथ ही बधाई गीत गाए।

जगह-जगह हुआ शिव बारात का स्वागत-

सराफा बाजार से शुरू हुई शिव बारात का सुभाष गंज रामलीला मंच पर, गंज फाटक के सामने, पूरे स्टेशन रोड विवेक टॉकीज चौराहा, गांधी पार्क, विदिशा रोड,जहां से बारात निकली लोगों ने पुष्प वर्षा कर ठंडा जल फलाहार, प्रसाद आदि वितरण कर बारात का स्वागत किया, इस दौरान नपा अध्यक्ष नीरज मनोरिया एवं उनके मित्रों ने रेस्ट हाउस के सामने पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया। बारात में अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए।