Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि मेले को लेकर सस्पेंस बरकरार|

Mahashivratri 2023: पर्यटन नगरी खजुराहो में सैकड़ों वर्षों से संचालित महाशिवरात्रि मेले को लेकर इस वर्ष जी-20 सम्मिट के चलते फिलहाल सस्पेंस बरकरार है, आज नगर परिषद सभागार में आयोजित जी-20 सम्मिट को लेकर आयोजित बैठक के माध्यम से पत्रकार राजीव शुक्ला ने जब जिला कलेक्टर संदीप जी आर से महाशिवरात्रि मेले के आयोजन से संदर्भित सवाल किया तो उनका जवाब फिलहाल अभी गोलमोल ही था पूर्णता स्पष्ट जवाब ना होने के कारण फिलहाल महाशिवरात्रि मेला आयोजित होगा या नहीं अभी भी पूरी तरह सस्पेंस में ही कहा जाएगा ।

Mahashivratri 2023: बैठक के पश्चात जिला कलेक्टर संदीप जी आर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया एवं चल रहे कार्यों को देख कर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बमोरिया को कुछ निर्देश भी प्रदान किए एवं कार्यों में गति लाने के लिए भी कहा एवं बस स्टैंड के आसपास सहित चल रहे विभिन्न कार्यों का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को प्रदान किए हैं ।

Mahashivratri 2023: जी-20 सम्मिट को लेकर आज नगर परिषद सभागार में नगर परिषद के अध्यक्ष अरुण कुमार पप्पू अवस्थी, एसडीएम राजनगर राकेश परमार, जनपद सीईओ राकेश शुक्ला, नगर परिषद सीएमओ बसंत चतुर्वेदी, पर्यटन विभाग के रीजनल मैनेजर राणा साहब, बीआरसीसी अतुल चतुर्वेदी तथा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बमोरिया भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग सहित नगर के व्यापारी बंधु, होटल एसोसिएशन के सदस्य, गाइड एसोसिएशन ,टैक्सी यूनियन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

मनीष रुपौलिहा खजुराहो

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि मेले को लेकर सस्पेंस बरकरार