Mahashivratri 2024 : श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म, पं. प्रदीप मिश्रा बाटेंगे 51 लाख रुद्राक्ष, जानें कब और कहां

Mahashivratri 2024 : शिवरात्रि काफी नजदीक है और ऐसे कई लोग है जो शिवरात्रि का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे होंगे। हालांकि इंतजार कर रहे लोगों के लिए शिवरात्रि से पहले एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, आपको बता दे महादेव भक्त सीहोर के प्रसिद्ध पंडित प्रदीप मिश्रा इस बार शिवरात्रि के खास मौके पर रुद्राक्ष वितरित करेंगे। जानकारी मिली है कि इस दौरान 51 लाख रुद्राक्ष वितरण किए जाएंगे।

वहीं पंडित प्रदीप मिश्रा इन रुद्राक्ष को कुबेरेश्वर धाम से वितरित करेंगे। जिसमें लाखों की संख्या में भक्त पहुंचेंगे और यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि यहां पर भारी मात्रा में भक्तों का ताता लगने वाला है। वही इस साल 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व देश भर में मनाया जाएगा और यह पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। शिवरात्रि के पावन पर्व पर पंडित प्रदीप मिश्रा अपने सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन करने जा रहे हैं। जिसमें कई शिव भक्तों का आना तय है और यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि इस दौरान कई शिवभक्त सीहोर पहुंचेंगे।

वही इस दौरान पंडित प्रदीप जी मिश्रा शिव मंत्रों के माध्यम से रुद्राक्ष को सिद्ध करेंगे और इस दौरान रुद्राक्ष का वितरण भी किया जाएगा। वही बताया जा रहा है कि यह रुद्राक्ष इस बार नेपाल की गंडकी नदी से मंगवाए गए हैं। इस रुद्राक्ष को लेने के लिए कई दूर-दूर से शिव भक्त सीहोर पहुंचते हैं और अधिक मात्रा में यहां पर भीड़ देखने को भी मिलती है। परंतु इस बार सीहोर में सुरक्षा के कई इंतजाम किए गए हैं।