कल्याण बनर्जी : कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में विधि छात्रा से कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। विपक्ष टीएमसी पर निशाना साध रहा है, जबकि टीएमसी नेता आपस में बयानबाजी में उलझे हैं। पार्टी ने विवादित बयानों से दूरी बना ली है। महुआ मोइत्रा ने कल्याण बनर्जी को महिला विरोधी कहा, तो जवाब में बनर्जी ने उनके निजी जीवन पर टिप्पणी की।
कल्याण बनर्जी ने क्या कहा? जानिए पूरा बयान
महुआ मोइत्रा पर जवाब देते हुए टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि वे हनीमून से लौटते ही मुझ पर हमला कर रही हैं। उन्होंने मुझे महिला विरोधी कहा, लेकिन खुद 40 साल की शादी तोड़कर 65 साल के व्यक्ति से विवाह किया। क्या इससे महिलाओं को ठेस नहीं पहुंची? यह देश की महिलाएं तय करेंगी। बनर्जी ने कहा कि वे महिलाओं के प्रति किसी भी तरह की प्रतिगामी सोच या द्वेष नहीं रखते हैं।
कल्याण बनर्जी के बयान ने छेड़ा नया विवाद
साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा से कथित गैंगरेप मामले पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बयान से विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई दोस्त ऐसा करता है तो क्या किया जा सकता है? क्या हर स्कूल में पुलिस तैनात होगी? महिलाओं को विकृत मानसिकता वाले पुरुषों के खिलाफ लड़ना होगा। उन्होंने आरोपी के टीएमसी से जुड़े होने पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन कड़ी कार्रवाई की मांग की।
टीएमसी का बयान से किनारा, कहा- निजी विचार
टीएमसी ने सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा की टिप्पणियों से खुद को अलग कर लिया है। पार्टी ने कहा कि दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज की घटना पर दोनों नेताओं की राय व्यक्तिगत है और पार्टी उनके बयान से सहमत नहीं है। टीएमसी ने इन टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ये बातें पार्टी के विचार या स्थिति को नहीं दर्शाती हैं।
क्या है कोलकाता लॉ कॉलेज मामला? जानें सबकुछ
दक्षिण कोलकाता के कसबा स्थित साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में एक छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है। इनमें दो कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र हैं, जबकि मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा कॉलेज का पूर्व छात्र बताया गया है। जांच जारी है। पीड़िता ने 26 जून को इस घटना की एफआईआर दर्ज कराई। मामला सामने आने के बाद कॉलेज और इलाके में तनाव का माहौल है।। पीड़िता ने 26 जून को इस घटना की एफआईआर दर्ज कराई। मामला सामने आने के बाद कॉलेज और इलाके में तनाव का माहौल है।