Funny Resignation Letter: आज के दौर में नौकरी सिर्फ एक जरिया नहीं, बल्कि संघर्ष और संतुलन का नाम बन चुका है। कोई नौकरी पाने के लिए जूझ रहा है, तो कोई उसे टिकाए रखने के लिए। कहीं टॉक्सिक वर्क कल्चर से लोग परेशान हैं, तो कहीं ज्यादा पैसे की तलाश में एक कंपनी से दूसरी कंपनी की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।
इसी बीच एक ऐसा राजीनामा (Resignation Letter) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने ईमानदारी की परिभाषा ही बदल दी है। इस लेटर को देखकर कुछ लोग हंस पड़े, तो कुछ बोले, ‘काश हम भी इतना सच बोल पाते!’
क्या लिखा है इस वायरल राजीनामे में?
मुंबई स्थित Hinglish Brand के फाउंडर और CEO शुभम गुणे ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें एक व्यक्ति Dayitva Shah ने ईमेल के जरिए बेहद सिंपल और दिल से लिखा, ‘नमस्कार सर, मैं बिक गया। सामने वाली कंपनी चार पैसा ज्यादा दे रही है।’
बस यही लिखा और नौकरी छोड़ दी!
सोशल मीडिया पर आईं मजेदार प्रतिक्रियाएं
यूजर ने कहा: ‘काश हम भी इतनी ईमानदारी से रिजाइन कर पाते!’
दूसरे ने लिखा: ‘ये तो सच्चाई का वो रूप है जिसे हम सब अंदर से महसूस करते हैं!’
किसी ने कहा: ‘चार पैसे नहीं, टॉक्सिक माहौल से छुटकारा भी वजह हो सकता है।’