उत्तराखंड के केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी के पास एक गंभीर हादसा हुआ। अचानक पहाड़ी से भारी बोल्डर और मलबा रास्ते पर आ गिरा, जिससे पाँच यात्री इसकी चपेट में आ गए। राहत-बचाव टीम एसडीआरएफ ने तत्काल मौके पर पहुंचकर खाई में गिरे लोगों को निकाला। इस हादसे में दो लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है।
हेलीकॉप्टर क्रैश में सात की मौत
इससे पहले केदारनाथ से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह हादसा गौरीकुंड के पास हुआ, जो जंगलों से घिरा क्षेत्र है। हेलीकॉप्टर ने सुबह 5:17 बजे उड़ान भरी थी और तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रहा था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण वह रास्ता भटक गया और क्रैश हो गया। इस दुखद हादसे में पायलट समेत कुल 7 लोगों की जान चली गई।
खराब मौसम बना हादसे की वजह
अधिकारियों के मुताबिक, केदारनाथ घाटी में मौसम बेहद खराब था। इसी कारण हेलीकॉप्टर ने अपना रास्ता खो दिया और जंगली क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मृतकों में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के लोग शामिल थे, जो दर्शन करके लौट रहे थे।
कपाट खुलने के बाद पांचवीं हेलीकॉप्टर दुर्घटना
केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद से यह अब तक की पाँचवीं हेलीकॉप्टर से जुड़ी दुर्घटना है। इससे पहले 7 जून को एक अन्य हेलीकॉप्टर में उड़ान भरते वक्त तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी। उसे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर आपातकालीन रूप से उतारना पड़ा। उस समय हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा एक कार से टकरा गया और वह नजदीक की इमारतों से बहुत करीब होकर गुजरा, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।