उप्र के गोंडा में बड़ा हादसा, पटरी से उतरी चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रैन, 2 की मौत, 31 घायल

यूपी के गोंडा में कल गुरुवार दोपहर बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से निचे उतर गए। हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की जानकारी है। घटना गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर की है। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के सारे उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेलवे ने घटना को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं। घटना के कारण से इस रूट से जाने वाली 11 ट्रेनें डायवर्ट कर दी गई हैं और 2 ट्रेन रद्द कर दी गई है।

रेलवे अधिकारियों के अलावा पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। मेडिकल टीम को भी बुलाया गया और डिब्बों में फंसे यात्रियों को निकाला गया। जो ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है, उसका नंबर 15904 है। 1 यात्री ने कहा कि हादसा दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ। चंडीगढ़ से ट्रेन चली थी और गोंडा से करीब 20 किलोमीटर आगे ये घटना हुई। 2 बोगियां पूरी तरह पटरी से निचे उतर गईं। वहीं पटरियां भी उखड़ गई। लोग बहुत मुश्किल से दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन से बाहर निकले।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रेल हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश पर आसपास के जिलों के सभी हॉस्पिटल्स, सीएचसी, पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। वहीं यूपी सरकार और असम सरकार आपस में संपर्क में हैं।