महाराष्ट्र के जलगांव जिले में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिले के आमोदा गांव के पास एक निजी लक्जरी बस पुल से नीचे मोर नदी में जा गिरी। यह बस मध्य प्रदेश के इंदौर से महाराष्ट्र के भुसावल की ओर जा रही थी। हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की खबर है, जबकि 25 से अधिक यात्री घायल बताये जा रहे हैं।
अधिकारियों के अनुसार, मध्य प्रदेश के इंदौर की नंबर प्लेट वाली निजी बस इंदौर से भुसावल जा रही थी, तभी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सुबह करीब छह बजे इंदौर-जलगांव मार्ग पर अमोदा गांव के पास रेलिंग तोड़ते हुए मोर नदी में गिर गई. हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ जब बस पुल पर चढ़ते समय चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया। बस पुल की बैरिकेट तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरी। गनीमत रही कि नदी में पानी नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।
लगातार हो रहे है हादसे
इस हादसे के बाद मोर नदी पर बने पुल की सुरक्षा और सड़क की हालत पर सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि फैजपुर-अमोदा मार्ग पर एक महीने में 20 से ज्यादा हादसें हो चुके है। आरोप है कि इस सड़क पर ब्रेक लगाते समय वाहन फिसलते हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। लगातार हो रहे हादसों के बावजूद अब तक कोई ठोस उपाय नहीं किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
क्रेन से बस को निकाला बाहर
जलगांव में ग्रामीण और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त बस एमपी 09-9009 को क्रेन की मदद से बाहर निकाला जा रहा है। वहीं तेजी से बचाव कार्य किया गया । यदि ग्रामीण सक्रियता नहीं दिखाते तो कई लोग पानी में डूब जाते।