कामाख्या एक्सप्रेस का बड़ा हादसा, 11 डिब्बे पटरी से उतरे, यात्री सुरक्षित

ओडिशा से एक बड़ी रेल दुर्घटना की खबर सामने आई है। कटक जिले के नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। रेल मंत्रालय और स्थानीय अधिकारी घटना की जानकारी प्राप्त करने और राहत कार्य में जुटे हुए हैं। सुबह करीब 11:54 बजे मंगुली के पास यह दुर्घटना घटी, जब कामाख्या एक्सप्रेस (12551) के 11 एसी डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद से अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल कोई भी हताहत नहीं हुआ है और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा का बयान

ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, “हमने 12551 कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना प्राप्त की है। अभी तक यह पुष्टि हुई है कि 11 एसी डिब्बे पटरी से उतरे हैं। सौभाग्यवश, इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।”

असम सीएम हिमंत बिस्व सरमा का ट्वीट

इस हादसे के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने भी ट्वीट किया और कहा, “मुझे ओडिशा में कामाख्या एक्सप्रेस से जुड़ी घटना के बारे में जानकारी मिली है। असम सीएमओ ओडिशा सरकार और रेलवे अधिकारियों के संपर्क में है। हम प्रभावित व्यक्तियों से संपर्क करेंगे और हर संभव मदद करेंगे। रेलवे विभाग और राज्य सरकार के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं, और जल्द ही स्थिति पर नियंत्रण पाने के प्रयास जारी हैं।