मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में सेंट्रल जीएसटी (Central GST) विभाग ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई की है। जीएसटी कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे के नेतृत्व में यह छापेमारी मां नर्मदा एल्युमीनियम एक्सट्रूशन प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर की गई। यह फर्म जिले के मनेरी क्षेत्र में स्थित है और एल्यूमीनियम उत्पादों के निर्माण और आपूर्ति का काम करती है। खबर लिखे जाने तक जीएसटी टीम की जांच और दस्तावेजों की पड़ताल जारी थी।
जीएसटी चोरी का मामला आया सामने
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, कंपनी द्वारा बड़ी मात्रा में एल्यूमीनियम उत्पाद तैयार कर गुप्त रूप से निर्यात (Export) किए जा रहे थे, जबकि उतना जीएसटी टैक्स विभाग को जमा नहीं कराया जा रहा था। जांच टीम को संदेह है कि फर्म ने जानबूझकर अपने प्रोडक्शन रिकॉर्ड और बिक्री चालान (Tax Invoice) छिपाए हैं, ताकि कर (Tax) से बचा जा सके। यही कारण है कि विभाग ने अचानक छापा मारकर कंपनी के सभी वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी है।
मनेरी स्थित फैक्ट्री में तलाशी अभियान जारी
जीएसटी टीम ने सुबह से ही मनेरी में स्थित फैक्ट्री का निरीक्षण शुरू कर दिया था। टीम के अधिकारी कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं और मशीनों से लेकर स्टॉक रजिस्टर तक की जांच कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिनसे टैक्स चोरी का शक और गहराया है। टीम अब सभी बिल, चालान, बैंक स्टेटमेंट और इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड्स को खंगाल रही है ताकि पूरे घोटाले की सटीक जानकारी मिल सके।
अभी जारी है छानबीन, कई और खुलासों की संभावना
सूत्रों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही टैक्स चोरी की कुल राशि का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल विभाग ने कंपनी के वित्तीय लेन-देन को फ्रीज कर दिया है और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इस कार्रवाई से जुड़े कई और औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर भी जीएसटी टीम अपनी जांच का दायरा बढ़ा सकती है।