बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, केंद्र सरकार ने किए 7 वरिष्ठ सचिवों के तबादले, नई नियुक्तियों का किया ऐलान

बुधवार, 25 दिसंबर को केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सात वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया। इस बदलाव को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने मंजूरी दी। इनमें प्रमुख पदों पर नियुक्तियां की गई हैं, जिनमें अरुणीश चावला को राजस्व सचिव, विनीत जोशी को उच्च शिक्षा सचिव और रचना शाह को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) का सचिव बनाया गया है। आइए विस्तार से जानते हैं इन बदलावों के बारे में।

अरुणीश चावला

1992 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी अरुणीश चावला को फार्मास्यूटिकल्स विभाग से हटाकर अब वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। यह पद संजय मल्होत्रा ​​के आरबीआई गवर्नर बनने के बाद खाली था।चावला, जो अपने कुशल प्रशासन और रणनीतिक सोच के लिए जाने जाते हैं, अब नियमित नियुक्ति तक संस्कृति मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। उनकी जगह अमित अग्रवाल को फार्मास्यूटिकल्स विभाग का नया सचिव बनाया गया है।

विनीत जोशी

मणिपुर के मुख्य सचिव और 1992 बैच के आईएएस अधिकारी विनीत जोशी को उच्च शिक्षा सचिव नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति शिक्षा क्षेत्र में उनकी गहरी समझ और अनुभव को देखते हुए की गई है। इससे पहले जोशी उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

रचना शाह

केरल कैडर की आईएएस अधिकारी और वर्तमान में कपड़ा मंत्रालय की सचिव, रचना शाह को डीओपीटी (कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग) का सचिव बनाया गया है। शाह का स्थान नीलम शम्मी राव ने लिया है, जिन्हें कपड़ा मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है। राव वर्तमान में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में सचिव के रूप में कार्यरत थीं।

अमित अग्रवाल

फार्मास्यूटिकल्स विभाग के नए सचिव अमित अग्रवाल को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के महानिदेशक के रूप में उनके प्रभावशाली कार्यकाल के लिए जाना जाता है। चावला के स्थान पर अब अग्रवाल फार्मास्यूटिकल्स सचिव का कार्यभार संभालेंगे।

नीरजा शेखर

नीरजा शेखर को पदोन्नति देकर भारत सरकार के सचिव के पद और वेतन पर उत्पादकता परिषद (DPIIT के तहत) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वह एस गोपालकृष्णन की जगह लेंगी, जो अब कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के अध्यक्ष हैं।

संजय सेठी

कपड़ा मंत्रालय में सचिव के रूप में संजय सेठी को नियुक्त किया गया है। सेठी ने नीलम शम्मी राव का स्थान लिया है, जिन्हें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का सचिव बनाया गया है।