मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन सरकार ने सोमवार देर रात 14 आईएएस अधिकारियों के बदलाव के बाद 18 और अफसरों के ट्रांसफर का फैसला लिया। इस प्रक्रिया में प्रदेश के कई जिलों के प्रशासनिक ढांचे में बड़े बदलाव किए गए हैं। साथ ही दो अफसरों का ओहदा भी बढ़ाया गया है। यह फेरबदल जिला पंचायतों, नगर पालिकाओं और राज्य स्तर के विभिन्न विभागों में जिम्मेदारियों का पुनर्वितरण करता है।
जिला पंचायत और नगर निगम में बड़े बदलाव
इस फेरबदल के तहत प्रदेश के 11 जिला पंचायत सीईओ बदले गए हैं। इनमें से कुछ अधिकारियों को बड़े प्रोजेक्ट और जिम्मेदारी दी गई है, जबकि अन्य को नए जिलों में स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा चार एसडीएम का कद भी बढ़ाया गया है। प्रशासनिक ओहदों में यह बदलाव कई जिलों के कामकाज को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है।
उर्जा और वित्त विभाग में नई जिम्मेदारियां
2008 बैच के आईएएस विशेष गढ़पाले को मध्यप्रदेश ऊर्जा विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजना की संचालक वंदना वैद्य को वित्त निगम, इंदौर का प्रबंध संचालक बनाया गया है। यह बदलाव उनके अनुभव और विशेषज्ञता के अनुरूप किया गया है।
सीएमओ और नगर निगम में अहम बदलाव
सीएम कार्यालय में भी एक और अधिकारी का कद बढ़ाया गया है। स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क के प्रबंध संचालक गुरु प्रसाद को सीएमओ में उप सचिव का पद मिला है। इसके साथ ही छतरपुर जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार को कटनी भेजा गया है, जबकि नरसिंहपुर सीईओ दलीप कुमार को देवास नगर पालिका निगम का आयुक्त बनाया गया है।
रतलाम और इंदौर में नियुक्तियां
रतलाम के भू प्रबंधन अधिकारी अनिल भाना को रतलाम नगर पालिका निगम का आयुक्त बनाया गया है। वहीं, राज्य प्रशासनिक सेवा के श्रृंगार श्रीवास्तव को इंदौर नगर पालिका निगम का अपर आयुक्त नियुक्त किया गया। श्रृंगार श्रीवास्तव इससे पहले रतलाम जिला पंचायत सीईओ के पद पर कार्यरत थे।