आज प्रातः नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने शहर के मध्य क्षेत्र में निर्माणाधीन और प्रस्तावित तीन महत्वपूर्ण सड़कों का स्थल निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, सिटी इंजीनियर नरेश जायसवाल, उप यंत्री पराग अग्रवाल सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण का उद्देश्य सड़क निर्माण की प्रगति, तकनीकी पहलुओं और जमीनी स्थिति की समीक्षा करना था।
तीन प्रमुख मार्गों की प्रगति की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान जिंसी चौराहा से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक, नेमिनाथ चौराहे से जिंसी चौराहा तक और कंडिलपुरा चौराहा सुभाष मार्ग से इंदौर वायर तक प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्यों का अवलोकन किया गया। अधिकारियों ने इन मार्गों की वर्तमान स्थिति, चौड़ाई और लंबाई के साथ-साथ लागत से जुड़ी जानकारी आयुक्त को दी।

जिंसी चौराहा–लक्ष्मीबाई प्रतिमा मार्ग की स्थिति
अधिकारियों ने बताया कि जिंसी चौराहा से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक लगभग 0.33 किलोमीटर लंबी और 24 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। इस सड़क पर करीब 7.37 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस मार्ग पर सड़क निर्माण के लिए 63 से अधिक बाधक निर्माण चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें हटाया जाना आवश्यक है।
नेमिनाथ चौराहा–जिंसी चौराहा सड़क परियोजना
इसी तरह नेमिनाथ चौराहे से जिंसी चौराहा तक लगभग 0.34 किलोमीटर लंबी और 24 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। इस परियोजना की अनुमानित लागत 3.46 करोड़ रुपये बताई गई है। इस मार्ग पर कुल 76 बाधक निर्माण सामने आए हैं, जिनके हटने के बाद ही कार्य को गति मिलेगी।

कंडिलपुरा से इंदौर वायर तक प्रस्तावित सड़क
कंडिलपुरा चौराहा सुभाष मार्ग से इंदौर वायर तक लगभग 0.55 किलोमीटर लंबाई और 30 मीटर चौड़ाई की सड़क निर्माण योजना पर भी चर्चा की गई। इस मार्ग पर करीब 12.16 करोड़ रुपये की लागत आएगी। अधिकारियों ने बताया कि यहां 105 से अधिक बाधक निर्माण मौजूद हैं, जिन्हें शीघ्र हटाने की जरूरत है।
बाधक हटाने और उपयोगी सेवाओं की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने सड़क निर्माण शुरू करने से पहले सेंट्रल लाइन और अन्य उपयोगी सेवाओं से जुड़े कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बाधक निर्माणों को जल्द से जल्द हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि निर्माण कार्य में अनावश्यक देरी न हो।
पुलिया निर्माण और ट्रैफिक व्यवस्था पर निर्देश
आयुक्त ने प्रस्तावित सड़क के मध्य बनने वाली पुलिया की स्थिति की जानकारी भी ली। उन्होंने अधिकारियों को तकनीकी मानकों का सख्ती से पालन करने, निर्माण गुणवत्ता बनाए रखने और कार्य के दौरान आम नागरिकों को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए प्रभावी ट्रैफिक प्रबंधन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अन्य प्रस्तावित सड़क का भी किया निरीक्षण
इसके साथ ही आयुक्त द्वारा चंदन नगर चौराहा से नागिन नगर चौराहा तक प्रस्तावित सड़क का भी स्थल निरीक्षण किया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कुल मिलाकर, यह निरीक्षण शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और सड़क निर्माण कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।