रेलवे का बड़ा अपडेट, इस हफ्ते से शुरू होंगी कई स्पेशल ट्रेनें, कुछ रद्द भी, जानें पूरा रूट और टाइम-टेबल

रेल यात्रियों के लिए दिसंबर का महीना राहत लेकर आया है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक से होकर गुजरने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई है, जबकि संचालन और तकनीकी कारणों से कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है। रेलवे के इस फैसले से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने की उम्मीद है।

हैदराबाद–गोरखपुर रूट पर यात्रियों को बड़ी राहत

रेलवे ने हैदराबाद से गोरखपुर जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन की अवधि बढ़ा दी है। यह ट्रेन अब 30 जनवरी तक चलेगी। वहीं गोरखपुर से हैदराबाद डेक्कन एक्सप्रेस को भी बढ़ाकर 1 फरवरी 2026 तक कर दिया गया है। खास बात यह है कि कुछ तिथियों पर यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

दिसंबर 2025 में चलने वाली प्रमुख स्पेशल ट्रेनें

दिसंबर महीने में कई विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। बिलासपुर से वलसाड के बीच शीतकालीन स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक हर गुरुवार को चलेगी, जबकि वापसी में वलसाड से बिलासपुर ट्रेन हर शुक्रवार को चलेगी। इसी तरह कोयम्बटूर–जयपुर और जयपुर–कोयम्बटूर के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें भी 18 से 28 दिसंबर के बीच दो-दो फेरे लगाएंगी।

दक्षिण और उत्तर भारत को जोड़ने वाली स्पेशल सेवाएं

चेर्लापल्ली, कोल्लम जंक्शन और एचएस नांदेड़ के बीच कई स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में चलाई जाएंगी। वहीं दिल्ली सराय रोहिल्ला से साबरमती के बीच भी विशेष ट्रेन का संचालन 21, 24, 27 और 30 दिसंबर को किया जाएगा। इसके अलावा पुरी से दिल्ली और दिल्ली से भुवनेश्वर के बीच भी स्पेशल ट्रेनों की सुविधा यात्रियों को मिलेगी।

डॉ. आंबेडकर नगर से तोकुर के बीच भी स्पेशल ट्रेन

मध्यप्रदेश के डॉ. आंबेडकर नगर (महू) से कर्नाटक के तोकुर के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 21 और 28 दिसंबर को रवाना होगी, जबकि वापसी में तोकुर से डॉ. आंबेडकर नगर के लिए ट्रेन 23 और 30 दिसंबर को चलेगी। इससे दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी।

इन ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों की अवधि भी बढ़ा दी है। धनबाद–चंडीगढ़, धनबाद–गोरखपुर, धनबाद–लोकमान्य तिलक और धनबाद–दिल्ली स्पेशल ट्रेनों को जनवरी 2026 तक अलग-अलग दिनों में चलाया जाएगा। इसके अलावा हैदराबाद डेक्कन–गोरखपुर और गोरखपुर–हैदराबाद डेक्कन एक्सप्रेस की अवधि भी बढ़ाई गई है, जिससे उत्तर और दक्षिण भारत के बीच सफर करने वालों को राहत मिलेगी।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 के बीच कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है। कामाख्या–गया और गया–कामाख्या एक्सप्रेस, झांसी–कोलकाता और कोलकाता–झांसी एक्सप्रेस, मालदा टाउन–नई दिल्ली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेंगी। वहीं गोरखपुर–आनंद विहार और आनंद विहार–भागलपुर एक्सप्रेस भी फरवरी तक कई तारीखों में रद्द रहेंगी।

यात्रियों को सलाह

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें। स्पेशल ट्रेनों और रद्द ट्रेनों की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से प्राप्त की जा सकती है, ताकि यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।