मेजर राजीव यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, एग्रोकॉर्प इंडिया के सीओओ बने

मेजर राजीव यादव बने एग्रोकॉर्प इंडिया के सीओओ

सिंगापुर के एग्रोकॉर्प इंटरनेशनल की सहायक कंपनी एग्रोकॉर्प इंडिया ने मेजर राजीव यादव को अपना नया सीओओ नियुक्त किया है. एग्रो कार्प के साथ अपनी नई पारी शुरू करने से पहले मेजर यादव ओरिगो कमोडिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (सप्लाई चेन) के पद पर थे. मेजर यादव यहां मक्का, चावल, धान, सोयाबीन, एसबीएम, आरएसएम, हल्दी, बाजरा, गेहूं आदि सहित कई कमोडिटीज की सप्लाई चेन का काम काम देख रहे थे. ओरिगो कमोडिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में काम करते हुए मेजर यादव को पिछले साल गोवा में आयोजित ग्लोब ऑयल इंडिया/शुगर समिट में “इमर्जिंग लीडर इन सप्लाई चेन ऑफ फूड, फीड एंड एडिबल ऑयल के खिताब से सम्मानित किया जा चुका है.

भारतीय सेना में 6 साल अपनी सेवाएं देने के बाद मेजर यादव ने कारगिल, ओलाम, कॉफ्को और यूनाइटेड ब्रेवरीज जैसी बड़ी कंपनियों में महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. मेजर राजीव यादव इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आईआईएफटी) के एलुमिनाई हैं. भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के बाद मेजर यादव को करीब दो दशक से ज्यादा समय से कमोडिटी ट्रेडिंग का लंबा अनुभव है|

उन्होंने प्रोक्योरमेंट, सोर्सिंग, सेल्स आदि जैसे कार्य बखूबी आते हैं. मेजर यादव भारत के अलावा इंटरनेशल लेवल पर भी अनाज की ट्रेडिंग के विशेषज्ञ हैं. वे तिलहन और दालों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के भी अच्छे जानकार हैं. गौरतलब है कि सिंगापुर की मल्टीनेशनल कंपनी एग्रो कॉर्प ग्लोबल एग्री बिजनेस सेक्टर में कई सालों से काम कर रही है. फिलहाल कंपनी 50 से ज्यादा देशों में सक्रिय है. इस कंपनी का मुख्यालय सिंगापुर में हैं. कंपनी का टर्नओवर 3 अरब डालर (करीब 25 हजार करोड़ रुपये) से ज्यादा है. यह कंपनी अनाज, दाल, चीनी, चावल, कॉटन, तिलहन, एनीमल फूड और प्लांट बेस्ड प्रोटीन समेत 30 से ज्यादा उत्पादों के कारोबार से जुड़ी है.