त्योहारों से पहले बड़ी राहत, जीएसटी कटौती से घटेगा खर्च, बढ़ेगी बचत

त्योहारों से पहले केंद्र सरकार ने आम परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। 22 सितंबर से लागू होने वाले नए जीएसटी स्लैब के तहत ग्रॉसरी, कपड़े, इंश्योरेंस और अन्य जरूरी सामान पर खर्च कम होगा। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे औसतन 80,000 रुपये मासिक खर्च करने वाले परिवार को हर महीने लगभग 1,600 रुपये की बचत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से इस योजना का ऐलान किया था, जो अब नवरात्रि से लागू हो रही है।

मासिक बजट में होगी वास्तविक बचत

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, जहां एक औसत परिवार ग्रॉसरी पर हर महीने लगभग 20,000 रुपये खर्च करता था, वही खर्च अब घटकर करीब 18,750 रुपये रह जाएगा। इसी तरह हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम 3,348 रुपये से घटकर 2,837 रुपये हो जाएगा। हालांकि यूटिलिटी बिल्स पर ज्यादा फर्क नहीं दिखेगा।

जीएसटी स्लैब में बड़ी कमी

टैक्सकनेक्ट एडवाइजरी के विवेक जालान के मुताबिक, ज्यादातर वस्तुओं का जीएसटी 12% से घटकर 5% हो जाएगा। इसका सीधा फायदा परिवारों को होगा। जिन परिवारों का मासिक बजट 3 लाख रुपये है, उन्हें लगभग 4,000 रुपये की बचत होगी, जबकि 10 लाख रुपये तक खर्च करने वालों के लिए यह बचत 11,400 रुपये तक पहुंच सकती है।

बचत को निवेश में बदलें

विशेषज्ञों की राय है कि बचाए गए पैसों को फिजूलखर्ची में लगाने के बजाय निवेश करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा। पंकज मठपाल, फाउंडर ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के अनुसार, “अगर आप 100 रुपये की चीज 90 रुपये में खरीदते हैं, तो बचे 10 रुपये को निवेश करें। यह आपके भविष्य के लिए ज्यादा लाभकारी होगा।” म्यूचुअल फंड्स, SIP, इक्विटी फंड्स, गोल्ड ETF और इंटरनेशनल फंड्स में निवेश करने से लंबी अवधि में अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं।

त्योहारों में खर्च करें समझदारी से

त्योहारों के समय मार्केट में कई आकर्षक ऑफर्स मिलते हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि बचत का सही उपयोग करके निवेश करना ही सबसे बेहतर कदम है। समझदारी से खर्च करने और बचत को सही एसेट एलोकेशन में लगाने से न केवल वित्तीय सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि भविष्य में आर्थिक मजबूती भी हासिल होगी।