Indore/Jabalpur News : मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के बीच बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इंदौर खंडपीठ में पदस्थ जस्टिस विवेक रूसिया को अब मुख्य पीठ जबलपुर में प्रशासनिक न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। यह बदलाव जस्टिस अतुल श्रीधरन के इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर होने के बाद किया गया है। जस्टिस रूसिया आगामी सोमवार, 10 नवंबर से जबलपुर में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।
वहीं, ग्वालियर बेंच में जस्टिस आनंद पाठक पहले की तरह प्रशासनिक जज बने रहेंगे। हाईकोर्ट प्रशासन द्वारा जारी नए रोस्टर के अनुसार, जस्टिस विवेक अग्रवाल भी जबलपुर मुख्य पीठ में पदस्थ रहेंगे। इंदौर बेंच में अब जस्टिस विजय कुमार शुक्ला को सीनियर जज बनाया गया है। हालांकि उनके प्रशासनिक जज बनने के आधिकारिक आदेश अभी जारी नहीं हुए हैं, लेकिन जस्टिस रूसिया के स्थानांतरण के बाद वे यह जिम्मेदारी संभालेंगे और खंडपीठ की प्रशासनिक व्यवस्थाएं देखेंगे।
इस फेरबदल के साथ इंदौर हाईकोर्ट में नया रोस्टर सिस्टम लागू हो गया है। अब डिवीजन बेंच जस्टिस विजय कुमार शुक्ला और जस्टिस बिनोद कुमार द्विवेदी की होगी। वहीं, सिंगल बेंच में जस्टिस सुबोध अभ्यंकर, जस्टिस प्रणय वर्मा, जस्टिस संजीव एस. कलगांवकर, जस्टिस गजेंद्र सिंह, जस्टिस पवन कुमार द्विवेदी, जस्टिस जय कुमार पिल्लई और जस्टिस आलोक अवस्थी शामिल रहेंगे।
नए रोस्टर के तहत एमसीआरसी केस जस्टिस अभ्यंकर और जस्टिस कलगांवकर को सौंपे गए हैं, जबकि रिट अपील केस जस्टिस वर्मा के पास रहेंगे। क्रिमिनल अपील जस्टिस गजेंद्र सिंह, मिसलेनियस केस जस्टिस पवन द्विवेदी और सर्विस मैटर्स संबंधी रिट अपील जस्टिस पिल्लई की बेंच में सुनवाई के लिए लगेंगे।
क्या आप जानते है यह ये हाईकोर्ट के टॉप 5 जज
1. जस्टिस संजीव सचदेवा (मुख्य न्यायाधीश) 2. जस्टिस विवेक रूसिया 3. जस्टिस आनंद पाठक 4. जस्टिस विवेक अग्रवाल 5. जस्टिस विजय कुमार शुक्ला