राजा मर्डर केस में बड़ा अपडेट, पत्नी सोनम समेत पांच के खिलाफ कोर्ट ने तय किए आरोप

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले की अदालत ने मंगलवार को इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप तय कर दिए हैं। आरोपितों में राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा, और तीन अन्य साथी विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी शामिल हैं।

अदालत ने कहा कि उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर इन पांचों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या), 238(a) (सबूत मिटाना) और 61(2) (आपराधिक साजिश) के तहत मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त आधार मौजूद हैं।

कोर्ट में पेश हुई 790 पन्नों की चार्जशीट

पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड की 790 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट 5 सितंबर को सोहरा सब-डिवीजन के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास की अदालत में दाखिल की थी। मंगलवार को अदालत ने इस पर विचार करते हुए कहा कि “पहली नजर में आरोपियों के खिलाफ अपराध साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत उपलब्ध हैं।”

वहीं, बचाव पक्ष ने आरोपियों को निर्दोष बताते हुए कहा कि पुलिस ने जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकाला है। अदालत में जल्द ही ट्रायल प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। बताया गया कि पांचों आरोपियों ने अब तक पांच बार जमानत याचिका दायर की है, जिन्हें अदालत ने हर बार खारिज कर दिया।

तीन और आरोपियों पर जल्द गिरेगी गाज

मुख्य पांच आरोपियों के अलावा, पुलिस अब तीन अन्य आरोपियों – सिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और बलबीर अहिरवार के खिलाफ भी दूसरी चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है। पुलिस के अनुसार, इन तीनों की भूमिका हत्या के सबूत नष्ट करने में पाई गई है। जांच एजेंसी ने इनके खिलाफ पर्याप्त तकनीकी और फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए हैं।

हनीमून बना मौत का सफर: 23 मई को हुई थी हत्या

यह मामला 23 मई 2024 का है, जब इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी नई नवेली पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने शिलॉन्ग पहुंचे थे। दोनों की शादी कुछ ही दिन पहले 11 मई को इंदौर में हुई थी।

शिलॉन्ग पहुंचने के दो दिन बाद ही राजा अचानक लापता हो गया। पुलिस ने 10 दिन की तलाशी के बाद उसका क्षत-विक्षत शव 30 फीट गहरी खाई से बरामद किया। शरीर पर तेज धार वाले हथियार से किए गए कई घाव मिले थे। शुरुआती जांच में यह हत्या का मामला साबित हुआ।

पुलिस जांच में सामने आया कि सोनम के राज कुशवाहा नाम के युवक से प्रेम संबंध थे। शादी के बाद भी दोनों संपर्क में थे। सोनम ने राजा को दर्शनीय स्थल दिखाने के बहाने एक सुनसान इलाके में ले जाया, जहां पहले से ही राज और उसके तीन साथी मौजूद थे। वहां दो चाकुओं से हमला कर राजा की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद सोनम वहां से भाग निकली और बाद में उत्तर प्रदेश में आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस ने सोनम की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल एक चाकू जंगल से बरामद किया। पूछताछ में सोनम और राज कुशवाहा ने अपना जुर्म कबूल किया, जिसके आधार पर आकाश, आनंद और विशाल को भी गिरफ्तार किया गया।

सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में

वर्तमान में सोनम, राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान जुटाए गए डिजिटल साक्ष्य, कॉल रिकॉर्ड और लोकेशन डेटा इस केस को मज़बूत बनाएंगे।

जांच एजेंसी को उम्मीद है कि दूसरी चार्जशीट दाखिल होने के बाद ट्रायल तेजी से आगे बढ़ेगा और अदालत में पूरे मामले की सच्चाई उजागर हो सकेगी।