घर पर ऐसे बनाये भिंडी का आसान फेसपेक, चुटकियों में हटाती हैं पिगमेंटेशन और दाग-धब्बे

भिंडी को पसंदीदा सब्जी में से एक माना जाता है बच्चो से बड़े तक सभी को भिंडी की सब्जी पसंद होती हैं।पर क्या आप जानते हैं भिंडी जितनी खाने में स्वादिष्ट लगती है उतने ही यह त्वचा के लिए भी लाभकारी है। जी हां, भिंडी में कई एंटीऑक्सीडेंट पाए आते हैं जो त्वचा में कोलाइजन के उत्पादन को बढ़ावा देते हैं। आज हम आपको भिंडी से बनाए गए कुछ ऐसे फेस पैक बताने जा रहे हैं जिनको इस्तेमाल कर आप अपनी पिगमेंटेशन, झुरिया, फाइन लाइंस को जड़ से खत्म कर सकते हैं।

सामग्री:

भिंडी का पेस्ट
एलोवेरा जेल(1 चम्मच)
नारियल का तेल(1 चम्मच)
बेकिंग पाउडर(1/2 चम्मच)

फेसपैक बनाने की प्रक्रिया

भिंडी का फेस पैक बनाने के लिए भिंडी को मिक्सर जार में पीस कर भिंडी का पेस्ट बना लें। इसके बाद आप भिंडी के पेस्ट को एक बॉल में डालें फिर इसमें आधा चम्मच बेकिंग पाउडर और एक चम्मच ऐलोवेरा जेल डालेंगे इसके साथ ही आप इसमें एक चम्मच नारियल का तेल डालेंगे। इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें। मिलाने के बाद आपका भिंडी फेस पैक तैयार हो चुका है।

Also Read – MP Tourism : पर्यटकों को लुभा रहे चंबल नदी के आसपास के खूबसूरत नजारें, यहां बना प्लॉटिंग बांध

लगाने का तरीका

अब सवाल यह है कि फेस पैक तो बना लिया पर इसे अपने चेहरे पर कैसे लगाएं। सबसे पहले भिंडी फेस पैक लगाने के लिए पहले आप अपना चेहरा धोकर पोंछ लें फिर इस फेसपैक को मुंहासे और काले धब्बे वाली जगह पर अच्छी तरह से लगा लें। इसके बाद करीब 20 से 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें फिर साधारण पानी से धो कर साफ कर लें। बेहतरीन रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। इससे चेहरे के मुहांसे और दाग धब्बे धीरे-धीरे कम हो जाएंगे।