मद्रास HC के फैसले से असंतुष्ट ‘जन नायगन’ के मेकर्स, अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय की बहुप्रतीक्षित और कथित तौर पर आखिरी फिल्म ‘जन नायगन’ इन दिनों रिलीज से पहले ही कानूनी विवादों में फंसी हुई है। लंबे समय से चर्चा में बनी इस फिल्म की रिलीज डेट टल चुकी है, जिससे फैंस में निराशा देखी जा रही है। अब फिल्म के मेकर्स ने मद्रास हाई कोर्ट की डिविजनल बेंच के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। खबरों के मुताबिक, इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 19 जनवरी को सुनवाई हो सकती है।

सेंसर सर्टिफिकेट न मिलने से अटकी रिलीज

दरअसल, ‘जन नायगन’ को 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की ओर से फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिला। इसी वजह से फिल्म तय समय पर रिलीज नहीं हो सकी। इसके बाद मेकर्स ने सेंसर बोर्ड के फैसले को चुनौती देते हुए मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।

हाई कोर्ट में क्या हुआ?

9 जनवरी को मद्रास हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने फिल्म के पक्ष में फैसला सुनाते हुए सेंसर बोर्ड को निर्देश दिया था कि ‘जन नायगन’ को तुरंत सर्टिफिकेट जारी किया जाए। हालांकि, उसी दिन हाई कोर्ट की डिविजनल बेंच ने सिंगल बेंच के इस आदेश पर रोक लगा दी। इसके चलते फिल्म की रिलीज एक बार फिर अटक गई।

अब सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद

डिविजनल बेंच के फैसले से असंतुष्ट होकर मेकर्स ने अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्होंने मांग की है कि मद्रास हाई कोर्ट की डिविजनल बेंच के आदेश को रद्द किया जाए, ताकि फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिल सके और रिलीज का रास्ता साफ हो। माना जा रहा है कि 19 जनवरी को इस याचिका पर सुनवाई हो सकती है।

थलपति विजय की आखिरी फिल्म और राजनीति में एंट्री

‘जन नायगन’ को थलपति विजय के एक्टिंग करियर की आखिरी फिल्म बताया जा रहा है। विजय ने फिल्मों से संन्यास लेकर पूरी तरह राजनीति में सक्रिय होने का फैसला किया है। उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेत्री कड़गम (TVK) की शुरुआत भी कर दी है, जिससे यह फिल्म उनके करियर के लिए और भी खास बन जाती है।

हिंदी में ‘जन नेता’ नाम से होगी रिलीज

इस फिल्म में थलपति विजय के साथ बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। बॉबी देओल फिल्म में निगेटिव किरदार निभाते दिखाई देंगे। हिंदी दर्शकों के लिए ‘जन नायगन’ को ‘जन नेता’ नाम से रिलीज किया जाएगा। अब सभी की नजरें सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर टिकी हैं, जिससे यह तय होगा कि दर्शकों को यह फिल्म कब तक देखने को मिलेगी।