Makeup Hacks: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी के पास पार्लर में घंटों बैठने का समय नहीं होता। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप परफेक्ट लुक नहीं पा सकतीं। अब वक्त है स्मार्ट वर्क का, और यही काम आते हैं मेकअप हैक्स। ये आसान और फास्ट टिप्स आपको कम समय में भी फ्लॉलेस लुक देने में मदद करते हैं। कम प्रोडक्ट्स में खूबसूरत दिखने का सपना अब आसान हो चुका है।
चाहे आप ऑफिस के लिए जल्दी में हों या अचानक पार्टी में जाना हो, ये मेकअप हैक्स आपको मिनटों में स्टनिंग लुक देंगे वो भी बिना ज्यादा खर्च और मेहनत के।
1. लिपस्टिक से ब्लश और आईशैडो
अगर आपके पास ज्यादा प्रोडक्ट्स नहीं हैं, तो परेशान न हों। अपनी फेवरेट लिपस्टिक (पिंक, पीच या न्यूड ब्राउन) को लें और थोड़ी-सी मात्रा गालों के एप्पल पर लगाएं। उंगलियों से ब्लेंड करें। यही शेड पलकों पर भी हल्का लगाएं। यह आपको देगा मोनोक्रोमैटिक, नेचुरल और ट्रेंडी लुक एक ही रंग में सॉफ्ट और ग्लोइंग।
2. मेकअप को बनाएं घंटों टिकाऊ
अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप पूरे दिन टिका रहे, तो ये ट्रिक जरूर अपनाएं। फाउंडेशन और कंसीलर लगाने के बाद हल्के हाथों से ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं, खासकर टी-जोन पर जहां सबसे ज्यादा ऑयल आता है। इसके बाद सेटिंग स्प्रे जरूर यूज करें। इससे मेकअप लॉन्ग-लास्टिंग बनता है।
3. होंठों को दें फुलर और डिफाइंड लुक
होठों को मोटा और शेप में दिखाना चाहती हैं? लिप लाइनर को अपने नैचुरल लिप लाइन से थोड़ा बाहर लगाएं, फिर लिपस्टिक भरें। होठों के सेंटर में हल्का हाईलाइटर या ग्लॉस लगाएं ये आपके होंठ को बड़ा और आकर्षक दिखाता है।
4. टूटे हुए मेकअप को करें री-यूज
अगर आपका फेवरेट आईशैडो, ब्लश या लिपस्टिक टूट गया है, तो उसे फेंकें नहीं! टूटे हुए हिस्सों को कंटेनर में दबाकर रखें, और उस पर थोड़ा रबिंग अल्कोहल स्प्रे करें। सूखने पर वो फिर से यूज करने लायक बन जाएगा।
5. जरूरत पर फिटिंग मेकअप टूल
अगर आपके पास ब्रश नहीं है, तो उंगलियों से भी मेकअप आसानी से ब्लेंड किया जा सकता है। उंगलियों की गर्मी क्रीम प्रोडक्ट्स को स्किन में अच्छे से मिलाती है।