‘बुढ़िया’ कहे जाने पर भड़की मलाइका, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

बॉलीवूड इंडस्ट्री की फिटनेस क्वीन कही जाने वाली मलाइका अरोड़ा इन दिनों फिर सुर्खियों में आ गई है। 51 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस बेहद स्टाइलिश और खुबसूरत नजर आती है। मलाइका अपने स्टाइल स्टेटमेंट, योग और फिटनेस के लिए जानी जाती है। जो आज भी लाखों महिलाओं को फिटनेस और स्टाइल से मात देती है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।

अक्सर वो अपनी फोटोज पोस्ट करती रहती है और अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बुढ़िया कहकर ट्रोल करते रहते है। अब हाल ही में मलाइका ने एक इंटरव्यू के दौरान ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। एक्ट्रेस नें अपनी उम्र और लुक पर कमेंट करने वालो पर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि लोग उन्हें उम्र और बॉडी को लेकर ट्रोल करते है, लेकिन वह साबित करेंगी कि ऐसा कहने वाले लोग गलत है।

मलाइका ने कहा कि – वो ट्रोल्स की बातों से कभी भी खुद पर प्रभाव नहीं पड़ने देती है। उनके लिए खुद की खुशियां और उनका परिवार ज्यादा जरूरी है। आगे मलाइका ने अपने तलाक और मैरिज पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि समाज चाहे जैसा भी सोचे लेकिन वो अपनी लाइफ अपनी शर्तों पर जीती है। एक्ट्रेस ने बताया कि तलाक के बाद भी उनकी और अरबाज खान की दोस्ती और को-पैरेंटिंग रिलेशनशिप बेहद मजबूत है। दोनों अपने बेटे अरहान की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है।