मालद्वीप और स्विटजरलैंड घूमने की बजाए प्रदेश का दौरा करें विधायक : Narendra Singh Tomar

स्वतंत्र समय, भोपाल

विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ( Narendra Singh Tomar ) ने विधायकों को नसीहत देते हुए कहा- आप सब लोग विभागीय दृष्टि से पूरे प्रदेश का दौरा भी कर सकते हैं। कई बार लोग मालद्वीव, स्विटजरलैंड दुनिया भर में घूमने जाते हैं। अपने मप्र में ही ओमकारेश्वर जाएं, उज्जैन महाकाल जाएं, दतिया की पीतांबरा माई के दर्शन करने जाएं। पहले अपने राज्य को ढंग से घूमें उसके बाद राज्य के बाहर जाएं।

Narendra Singh Tomar ने कहा विधानसभा की समितियों का बड़ा महत्व है

स्पीकर ( Narendra Singh Tomar  ) मंगलवार को विधानसभा की नवगठित समितियों की पहली बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा-विदेश घूमने से अच्छा अपने प्रदेश का दौरा करें और देखें की सरकार की व्यवस्थाएं ठीक चल रहीं हैं या नहीं। दौरों का प्रतिवेदन बनाकर दें ताकि सरकार से अपेक्षित सुधार कराया जा सके। तोमर ने कहा कि विधानसभा की समितियों का बड़ा महत्व है। जब सत्र नहीं चलता उस दौरान इन समितियों का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है। कई समितियों के पास लंबे समय से बड़ी संख्या में मामले लंबित हैं। जैसे आश्वासन समिति के पास लंबे समय से मामले पेंडिंग हैं। सदस्यों को जो आश्वासन दिए गए उनपर क्या हुआ। इसको लेकर व्यापक चर्चा इन समितियों की बैठक में होनी चाहिए। बैठक में स्पीकर तोमर के साथ समितियों के सदस्य और सभापति मौजूद थे। संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार व्यस्तता के चलते बैठक में शामिल नहीं हुए।